गांव सिघराण में नवनिर्मित मंदिर में हर्षोल्लास के बीच मूर्ति स्थापना व प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित

हिसार, 18 जुलाई।  
गांव सिघराण में नवनिर्मित मंदिर में शनिवार को धार्मिक हर्षोल्लास के बीच भगवान शिव शंकर व बाबा बजरंग बली की मूर्ति स्थापना तथा प्राण-प्रतिष्ठा की गई। पुर्णाहुति कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा व गांव के गणमान्य लोग शामिल हुए। इस अवसर पर महाराज छोटूनाथ ने मूर्तियों को अधिवास व महास्नान के बाद नित्य पूजा पाठ, अग्नि स्थापना व यज्ञाधि हवन संपन्न करवाया। मंदिर में धार्मिक हर्षोल्लास व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आदि देव महादेव व बाबा बजरंग बली की मूर्ति स्थापना कराई गई।
इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने लोगों से अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय धार्मिक कार्यों के लिए निकालने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देवी-देवताओं व भगवान की मूर्ति की स्थापना करवाना सच्ची भक्ति है। धार्मिक कार्यो से आसपास का माहौल भी भक्तिमय हो जाता है। हर घर में प्रतिदिन पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलन अवश्य करना चाहिए। उन्होंने सराहनीय कार्य के लिए महाराज छोटूनाथ व समस्त ग्रामवासियों को बधाई दी।
मूर्ति स्थापना के बाद भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर राजबीर रानोलिया, संदीप जालप, डॉ. रामकिशन, रणसिंह, दलीप फौजी, रामचंद्र, नानक देव गूगन नम्बरदार, महेंद्र सिंह, उमेद सिंह, राजू प्रधान सहित गांव के गणमान्य नागरिक महाआरती कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विश्व शांति की मंगल कामना को लेकर हवनयज्ञ में आहुतियां दी।