हिसार, 20 जुलाई।
अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय का एक कर्मचारी कोरोना पोजिटिव पाए जाने के बाद कार्यालय व कर्मचारियों की चौकसी को बढ़ा दिया गया है। इसके तहत जहां एक तरफ पूरे कार्यालय को सेनिटाइज करवाया गया है वहीं उन कर्मचारियों को सैंपल देकर घर से कार्य करने को कहा गया है जो संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आए थे।
फोटो -अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय परिसर
अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि 17 जुलाई को कार्यालय का एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है। उक्त केस आने के बाद कार्यालय को सेनिटाइज करवा दिया गया है। कार्यालय में केवल उन्हीं कर्मचारियों को बुलाया जा रहा है जो उस कर्मचारी के संपर्क में नहीं आए थे। जो कर्मचारी या बाहरी व्यक्ति संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे उन्हें घर पर ही क्वारेंटाइन रहने के लिए कहा गया है। ऐसे कर्मचारी घर पर ही रहकर आवश्यक कार्य करेंगे। इन सभी कर्मचारियों का अगले 2 दिन में कोविड टेस्ट करवा दिया जाएगा। उन्होंने उन सभी बाहरी व्यक्तियों को भी तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर कोरोना टेस्ट करवाने को कहा है जो उक्त कर्मचारी के संपर्क में आए थे।