एचएसवीपी की बड़ी कार्रवाई, सेक्टर 9-11 से हटाई अवैध रूप से बनाई गई झुग्गियां
हिसार, 30 जुलाई।

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर 9-11 में अवैध रूप से बनी झुग्गियों को हटाने की मुहिम चलाई। सेक्टर के प्लाट धारक लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे।

प्राधिकरण के संपदा अधिकारी डॉ. वेदप्रकाश की देखरेख में चले इस अभियान के तहत सेक्टर 9-11 में बनी उन सभी झुग्गियों को पुलिस की मौजूदगी में उखाड़ दिया गया जो दूसरों के प्लाटों पर बनी हुई थीं। प्लाट धारकों द्वारा प्राधिकरण के अधिकारियों से इसकी मांग की जा रही थी जिसके मद्देनजर यह मुहिम चलाई गई।

संपदा अधिकारी डॉ. वेदप्रकाश ने बताया कि जिला के विभिन्न सेक्टरों में प्लाटों पर अवैध रूप से झुग्गियां बनाकर लोग रह रहे थे। सेक्टर वासियों द्वारा इनमें आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों के शरण लेने के संबंध में भी शिकायतें प्राधिकरण को की जा रही थी। इन सबके मद्देनजर आज से सेक्टरों को झुग्गियों से मुक्त करने का अभियान आज शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत सभी सेक्टरों में अवैध रूप से बनाई गई झुग्गियों को पुलिस की मदद से हटवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे एक तरफ जहां प्लाट धारकों को मकान बनाने में समस्या नहीं आएगी वहीं सेक्टर का सौंदर्य भी बढ़ेगा।