दोपहर बाद हुई बारिश से गर्मी से मिली राहत , शहर हुआ जलमग्न

बारिश से ख़िले  किसानों के  चेहरे


यूनिक हरियाणा 08 जुलाई(राकेश)- हिसार जिले के विभिन इलाको में आज दोपहर बाद हुई बारिश से लोगो को गर्मी व्  उमस से थोड़ी राहत मिली है बुधवार को दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और थोड़ी ही देर में तेज बारिश शुरू हो गई। पौने घंटे चली बारिश से 47 एमएम पानी बरसा। हिसार के अलावा आदमपुर, बरवाला, उकलाना, हांसी में भी कहीं तेज व कहीं हल्की बारिश से किसानो के चेहरे खिल उठे। बारिश की कमी के चलते नरमे की फसल को पानी की विशेष जरूरत थी। । ऐसे में जब आज दोपहर बाद बारिश हुई तो किसानों के चेहरे खिल उठे। वही तेज बारिश से हिसार शहर के मिल गेट, नई सब्जी मंडी के सामने, सैनियान मौहल्ला, ऑटो मार्केट, ,नागरिक अस्पताल, अनाजमंडी, फव्वारा चौक,, डोगरान मौहल्ला, जिंदल चौक , जवाहर नगर आदि क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति हो गई। 


फोटो - तेज बारिश से गुजरते वाहन व जवाहर नगर की गली में भरा बारिश का पानी 


चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि अरब सागर से नमी वाली मॉनसूनी हवायें आने की संभावना से प्रदेश में 12 जुलाई तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील व बीच-बीच में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। साथ ही पूर्वानुमान में बताया कि आज रात्रि से 10 जुलाई के बीच-बीच में हरियाणा में तेज हवायों के साथ उतरी हरियाणा में कहीं-कहीं मध्यम से अच्छी बारिश परन्तु पश्चिमी व दक्षिण हरियाणामें हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। राज्य में इस दौरान तापमान सामान्य के आसपास  ही बने रहने की संभावना है।