डिप्टी स्पीकर को डेराप्रेमियों ने नलवा हलका में बांटने के लिए भेंट किए 5 हजार मास्क
हिसार, 13 जुलाई।

डेरा सच्चा सौदा के प्रेमियों ने कोरोना के खिलाफ अभियान में सहयोग देते हुए आज हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा को 5000 मास्क नलवा हलके में वितरित करने के लिए भेंट किए। डिप्टी स्पीकर ने मानवता की सेवा की भावना के लिए इनका आभार व्यक्त किया।

उल्लेखनीय है कि कोरोना से लड़ाई के अभियान में लोग बढ़-चढक़र सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं। कोई हरियाणा कोविड़ राहत कोष में धन जमा करवा रहा है तो कोई मास्क व अन्य वस्तुएं वितरित कर जरूरतमंदों की मदद कर रहा है। इसी कड़ी में डेरा सच्चा सौदा के प्रेमियों ने आज डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा से मिलकर 5 हजार मास्क हलका नलवा के लोगों में वितरित करने के लिए भेंट किए। उन्होंने कहा कि वे कोरोना के शुरू होने के बाद से ही समाज सेवा के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। 

डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि इस समय कोरोना से बचने के लिए मास्क बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और सभी लोगों को घर से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि डेराप्रेमियों द्वारा दिए गए मास्क हलका के जरूरतमंद लोगों को इस्तेमाल के लिए दिए जाएंगे जिसके माध्यम से वे कोरोना से अपना बचाव कर सकेंगे। इसके लिए उन्होंने डेराप्रेमियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा, धर्मपाल सिंह व जगप्रवेश सहित अन्य डेराप्रेमी भी मौजूद थे।