सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद भी ऑनर कीलिंग के प्रति गंभीर नहीं सरकार व प्रशासन : संजय चौहान

हिसार 20 जून : सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेशों के बावजूद सरकार व प्रशासन ऑनर कीलिंग को लेकर गंभीर नहीं है और आए दिन प्रदेश में ऑनर कीलिंग की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। यह बात सनातन धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन संजय चौहान ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही। ज्ञात रहे कि सनातन धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट लंबे समय से ऑनर कीलिंग के खिलाफ अभियान छेड़े है।
 रोहतक में हुई ऑनर कीलिंग की ताजा घटना पर रोष प्रकट करते हुए ट्रस्ट के चेयरमैन संजय चौहान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट निर्देश हैं कि यदि किसी बालिग जोड़े ने प्रेम विवाह किया है और उनकी किसी प्रकार से ऑनर कीलिंग या उन हमले की आश्ंाका है तो यह प्रशासन की ड्यूटी बनती है कि वह समय-समय पर उनकी सुरक्षा की जांच करे तथा उनके साथ होने वाली किसी भी अप्रिय घटना को रोके लेकिन जिस तरह से ऑनर कीलिंग करने वाले लोगों के हौसले बुलंद हैं उससे तो यही स्पष्ट होता है उनके दिल में पुलिस व कानून का कोई डर नहीं है। रोहतक के एक गांव में प्रेम विवाह करने वाले सुरेंद्र व पूजा की ऑनर कीलिंग कर दी गई जो कि सरकार व पुलिस प्रशासन की ऑनर कीलिंग में जरा भी गंभीर नहीं होने का प्रमाण है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह ऑनर कीलिंग के मामले में तुरंत संज्ञान लेकर माननीय उच्चतम न्यालय के आदेशों की पालना करे।
संजय चौहान ने बताया कि उनकी संस्था सनातन धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट लंबे समय से ऑनर कीलिंग के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है और अनेक मामलों में उन्होंने ऑनर कीलिंग से लडक़े व लड़कियों को बचाया है। संस्था द्वारा ऑनर कीलिंग की सूचना देने वाले व्यक्ति के लिए नाम व पता गुप्त रखने की शर्त के साथ 5 लाख का ईनाम भी रखा गया है। वहीं ट्रस्ट द्वारा प्रेम विवाह करने के इच्छुक युवक-युवतियों की हिन्दू विवाह अधिनियम 1955 के तहत शादी करवाई जाती है। पे्रमी जोड़ों को पुलिस सुरक्षा व सेफ हाउस भिजवाने में भी ट्रस्ट द्वारा पूरी सहायता की जाती है। चौहान ने बताया कि उनका ट्रस्ट का उद्देश्य ऑनर कीलिंग को रोकना, जातिवाद को समाज से मिटाना, प्रेम विवाह करवाना तथा अन्य सामाजिक कार्यों में भाग लेना है।