सूर्य ग्रहण दिल्ली-एनसीआर में आंशिक तौर पर ही दिखेगा

दिल्ली:-


रविवार सुबह लगने वाला सूर्यग्रहण दिल्ली-एनसीआर में आंशिक तौर पर ही दिखेगा, लेकिन जहां पर यह प्रभावी होगा वहां दिन में भी शाम का नजारा दिखेगा
वहीं, सूर्यग्रहण के दौरान लोगों को खास सावधानी बरतनी होगी। खासकर सूर्यग्रहण को नग्न आंखों से देखने की गलती कतई न करें।
वहीं, रविवार को लगने वाले सूर्यग्रहण का सूतक काल शनिवार रात 09:15 से शुरू हो जाएगा। मान्यता का अनुसार सूतक काल के दौरान पूजा घर और मंदिरों के पट बंद रहते हैं। इससे बाद लोग मंदिर की सफाई के साथ प्रतिमाओं/मूर्तियों की भी साफ-सफाई करते हैं। 
वहीं, देश-दुनिया के करोड़ों लोगों में सूर्यग्रहण को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है। दिल्ली-एनसीआर के लोग भी सूर्यग्रहण को लेकर काफी उत्साहित हैं, जब कि यहां पर यह आंशिक तौर पर ही दिखेगा। लोगों ने सूर्यग्रहण देखने के लिए तरह-तरह के इंतजाम किए हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में सूर्य ग्रहण 21 जून को सुबह 10.19 मिनट से प्रारंभ होकर 3 घंटे 28 मिनट 36 सेकेंड तक रहेगा। देश-दुनिया में कई जगहों पर सूर्यग्रहण लगने के दौरान दिन में भी शाम जैसी स्थिति हो जाएगी।