चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में नशीली दवाओं के दुरूपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित
हिसार : 26 जून
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में नशीली दवाओं के दुरूपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर स्लोगन व पोस्टर मेकिंग ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में छात्र कल्याण निदेशालय द्वारा किया गया। यह जानकारी देते हुए छात्र कल्याण निदेशक डॉ. देवेंद्र दहिया ने बताया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन लिटरेरी एवं डिबेटिंग सोसायटी की अध्यक्षा डॉ. अपर्णा व एन.एस.एस. के नोडल अधिकारी डॉ. भगत सिंह की देखरेख में किया गया। छात्र कल्याण निदेशक डॉ. देवेंद्र दहिया ने बताया कि स्लोगन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं क्रमश : ‘नशीली वस्तुओं से दूर रहने और अवैध तस्करी के विरोध में युवा’ व ‘ज्ञान द्वारा नशे से बचाव’ विषय पर आधारित थी। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे समाज में व्याप्त नशा जैसी कुरीतियों को जड़ से खत्म करने के लिए बीड़ा उठाकर समाज के सजग सिपाही के रूप में भूमिका अदा करें। उन्होंने ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। इन प्रतियोगिताओं के परिणाम अगले दिन निकाले जाएंगे।