नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्टï्रीय दिवस के मद्देनजर जागरूकता कार्यक्रम होंगे
हिसार, 23 जून।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्टï्रीय दिवस के संदर्भ में जिला में विविध माध्यमों से जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि 26 जून को प्रतिवर्ष नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्टï्रीय दिवस का आयोजन किया जाता है। इस दिन विभिन्न तरीकों व गतिविधियों के माध्यम से आमजन को इन विषयों के संबंध में जागरूक किया जाता है। इस बार भी 26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्टï्रीय दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि कोरोना रोग के मद्देनजर इस बार इस दिवस पर वेबीनार, ऑनलाइन प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता आदि के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही बैनर, पोस्टर व पंफलेट आदि के माध्यम से भी जनजागरूकता करवाई जाएगी। नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्टï्रीय दिवस के जनजागरूकता कार्यक्रम 26 जून से 10 जुलाई के मध्य आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं कि वे अपने फिल्ड स्टाफ के माध्यम से इस संबंध में जन जागरूकता अभियान आयोजित करवाएं।

.