मुख्य समाचार 17 जून, 2020 बुधवार


◼️प्रधानमंत्री ने कहा-राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन खोलने के पहले चरण के दो सप्ताह के बाद अर्थव्यवस्था फिर से सामान्य हो रही है


◼️प्रधानमंत्री ने कहा-जीवन और आजीविका बचाने, जांच करने और संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की पहचान करने के साथ आर्थिक गतिविधि बढाने पर ध्‍यान देना चाहिए


◼️समयोचित फैसलों से कोविड-19 पर नियंत्रण में मदद मिली; प्रधानमंत्री ने मास्‍क लगाने, दो गज की दूरी बनाने और बार-बार हाथ धोने की अपील की


◼️कोविड जांच क्षमता बढकर प्रतिदिन तीन लाख नमूनों तक पहुंची। मरीजों के स्‍वस्‍थ होने की दर 52 दशमलव चार छह प्रतिशत हुई।


 


◼️लद्दाख की गलवान घाटी में चीन की सेना के साथ हिंसक झडप में सेना का एक अधिकारी और दो जवान शहीद हुए, बाद में घायल  अन्य 17 जवानों की भी मौत हो गई


🇮🇳 राष्ट्रीय


◼️केंद्रीय इस्‍पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने देश में तेल तथा गैस क्षेत्र की आवश्‍यकताओं के लिए स्‍वदेशी इस्‍पात के इस्‍तेमाल पर जोर दिया


◼️उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने किसानों को उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी हितधारकों के साथ वीडियो बैठक की


◼️अफवाहों और भ्रमित करने वाली जानकारी के कारण कोविड-19 से निपटने में रूकावट आ सकती हैं-स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय


◼️भारत ने नेपाल के साथ सीमा विवाद के बीच नेपाल को बातचीत का प्रस्‍ताव दिया, लेकिन नेपाल ने कोई जवाब नहीं दिया है


◼️सीबीआई ने ऑनलाइन अग्रिम भुगतान घोटालों और नकली सैनि‍टाइजर बनाने में मेथनॉल के उपयोग के बारे में देश की पुलिस को अलर्ट जारी किया


🌍 अंतरराष्ट्रीय


◼️अमेरिका में,एफडीए ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन और क्लोरोक्विन दवाओं के आपातकालीन उपयोग संबंधी अपने आदेश को निरस्त कर दिया

◼️विश्वभर में नए कोरोना वायरस के 80 लाख से अधिक रोगियों की पुष्टि


🇭🇰राज्य समाचार


◼️दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल में भर्ती


◼️शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढ़ेर


◼️राजस्‍थान सरकार ने अंतरराज्‍यीय आवागमन पर लगी सारी पाबंदियां हटाई


◼️तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री ने लद्दाख में शहीद हुए जवान के परिवार को बीस लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की

◼️बंगलूरू में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि अनलॉक-1 के बाद अन्‍य राज्‍यों से आने वाले लोगों के कारण हुई


🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे