मुख्य समाचार 12 जून, 2020 शुक्रवार


◼️प्रधानमंत्री ने कहा- देशभर में वैश्विक रूप से प्रतिस्‍पर्धात्‍मक आपूर्ति श्रृंखला तैयार करने के लिए यह निवेश बढाने और कड़े फैसले लेने का समय


◼️भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने दोहराया - देश में कोविड-19 की सामुदायिक संक्रमण की स्थिति नहीं


◼️भारत और चीन के सीमा क्षेत्रों में शांति बनाए रखने और गति‍रोध के समाधान के लिए सैन्‍य और राजनयिक प्रयास जारी


◼️भारतीय रेलवे ने पश्चिमी क्षेत्र में पहली डबल स्टैक कन्टेनर ट्रेन सफलतापूर्वक चलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया


◼️जम्‍मू- कश्‍मीर में पाकिस्‍तान प्रायोजित नार्को- टेरर मॉडयूल का पर्दाफाश, लश्‍करे तैयबा के तीन आतंकवादी गिरफ्तार


🇮🇳 राष्ट्रीय


◼️सरकार ने उच्च शिक्षण संस्थानों की भारत रैंकिग 2000 जारी की


◼️विदेश राज्य मंत्री ने कहा है कि आसियान के साथ भारत के संबंध एकसमान सांस्कृतिक विरासत के मजबूत आधार पर बने हैं


◼️आयुष मंत्रालय ने लोगों से योग के हैशटैग द शवासन चैलेंज प्रतियोगिता में शामिल होने को कहा


◼️रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री ने नाइपर्स के निदेशकों के साथ समीक्षा बैठक की


◼️ऑपरेशन समुद्र सेतु के अंतर्गत ईरान से 233 प्रवासी भारतीयों को लेकर नौसेना का जहाज पोरबंदर पहुंचा


🌍अंतरराष्ट्रीय


◼️बंगलादेश में तकनीकी सलाहकार समिति ने कोविड-19 रोगियों की इलाज में लगे स्वास्थ्यकर्मियो के लिए अलग से व्यवस्था करने की संस्तुति की है


◼️बंगलादेश के आसपास के तटीय इलाकों में तूफान जैसी स्थिति बनने की संभावना


🏀खेल जगत


◼️आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट में बदलावों को मंजूरी दी और कोविड-19 के मद्देनजर गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर रोक लगाई


🇭🇰राज्य समाचार


◼️लॉकडाउन की वजह से देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में फंसे जम्‍मू-कश्‍मीर के एक लाख बीस हजार आठ सौ अड़सठ लोगो को वापस लाया गया

◼️मिजोरम में हरित मिजोरम दिवस मनाया गया


◼️जम्मू-कश्मीर में ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के तीन सौ 95 मास्टर रिसोर्स पर्सन्स को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए


◼️छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून पहुंचा


◼️मध्य प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 10 हजार 49 हो गई


💰व्यापार जगत


◼️शेयर बाजार में दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट


◼️केंद्र ने विशिष्ट नैदानिक ​​किटों जैसे उपकरणों के निर्यात पर पाबंदी का निर्णय लिया


◼️रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को फ्लोटिंग दर ऋणों को एक्‍सटर्नल बेंचमार्क से जोड़ने का निर्देश दिया


◼️बैंकों का बढ़ता ऋण बैंकिंग उद्योग के लिए एक बड़ी चुनौती


◼️वर्ष 2014 से सितम्‍बर, 2019 तक देश में 318 अरब डॉलर का प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश


🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे