◼️कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए सर्वाधिक प्रभावित 15 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के उच्चस्तरीय केन्द्रीय दल तैनात
◼️वित्तमंत्री ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों तथा अन्य कंपनियों के लिए ऋण मंजूर करने के संबंध में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कामकाज की समीक्षा की
रेलवे राज्यों की मांग के बाद 24 घंटेे के अंदर श्रमिक विशेष रेलगाडियां उपलब्ध कराना जारी रखेगा
◼️सरकार ने मोटरवाहन संबंधी कागजात की वैधता तीस सितम्बर तक बढाई
◼️दिल्ली के उपराज्यपाल ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा के लिए सर्वदलीरय बैठक की
🇮🇳 राष्ट्रीय
◼️कोविड-19 मामलों की समीक्षा के लिए मंत्रिमंडल के मंत्रियों के एक समूह की 16वीं बैठक हुई
◼️ई पी एफ ओ ने लॉकडाउन में 36 लाख दो हजार दावों का निपटान कर उपभोक्ताओं को 11 हजार 540 करोड़ रुपये वितरित किया
◼️महिला आयोग ने गर्भवती महिलाओं का इलाज से इंकार करने के मामले में स्वास्थ्य मंत्री से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया
◼️वंदे भारत मिशन के तीसरे चरण में यूरोप से एयर इंडिया की उडानों की टिकटों की बिक्री आज दोपहर साढे तीन बजे से शुरू होगी
◼️सरकार ने अगरबत्ती निर्माताओं द्वारा आयात किये जाने वाले बांस पर सीमा शुल्क दस से बढाकर पच्चीस प्रतिशत किया
🌍अंतरराष्ट्रीय
◼️वंदे भारत मिशन के तहत जम्मू-कश्मीर के 423 लोगों को सउदी अरब से तीन विशेष विमानों से स्वदेश लाया गया।
◼️संयुक्त अरब अमारात में कोविड-19 के 528 नए मरीज़ सामने आये
◼️इतिहास में पहली बार विश्व के नेता महासभा के वार्षिक अधिवेशन में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क की यात्रा नहीं करेंगे
◼️श्रीलंका में संसदीय चुनाव तारीख की घोषणा इस सप्ताह की जाएगी
◼️विश्व में नोवेल कोरोना वायरस से लगभग 70 लाख लोग संक्रमित
🇭🇰राज्य समाचार
◼️राज्यसभा चुनाव के लिए कर्नाटक से भाजपा उम्मीदवार ईरेना कडाडी और अशोक गस्ती ने नामांकन पत्र दाखिल किया
◼️पु्द्दुचेरी में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 80 हुई
◼️मेघालय सरकार ने 14 जून से धार्मिक स्थलों को खोलने का निर्णय वापस लिया
◼️बिहार में कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत बढकर 52 से अधिक हुआ
◼️तमिलनाडु सरकार ने कोविड महामारी के कारण इस साल दसवीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द की
व्यापार जगत
सेंसेक्स 414 अंक लुढक कर 33 हजार 957 पर और निफ्टी 121 अंक गिरकर 10 हजार 47 पर बंद हुआ
🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे