मुख्य समाचार 1 जून, 2020 सोमवार


◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा- कोरोना के खिलाफ लडाई देशवासियों के सामूहिक प्रयासों की परिचायक है


◼️प्रधानमंत्री ने वर्षा जल संचयन की आवश्‍यकता पर बल दिया, देशवासियों से पर्यावरण दिवस पर पौधे लगाने का आह्वान


◼️आज से दो सौ विशेष रेलगाडियां चलाई जाएंगी। तत्काल या प्रीमियम तत्काल टिकट बुक नहीं होगी


◼️देश में कोविड-19 के संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 47.76%


◼️आई.एन.एस. जलाश्‍व कल सात सौ भारतीय नागरिकों को लेकर कोलंबो से तूतीकोरिन के लिए रवाना होगा



🇮🇳 राष्ट्रीय


◼️ट्राई ने मीडिया में आई इन खबरों को खारिज कर दिया है कि मोबाइल फोन सेवा का नम्बर ग्यारह अंकों का करने की सिफारिश की गई है


◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने महेश नवमी के अवसर पर लोगों को बधाई दी


◼️वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- आत्मनिर्भर भारत अभियान में फार्मा उद्योग की महत्वपूर्ण भूमिका


◼️भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल एक लाख 25 हजार 4 सौ 28 नमूनों का परीक्षण किया


◼️अगले 24 घंटे के दौरान कम दबाव का क्षेत्र इसके तेज होकर चक्रवर्ती तूफान में बदलने की संभावना


🌍अंतरराष्ट्रीय


◼️स्‍पेस-एक्‍स के अंतरिक्ष यान ने केनेडी अंतरिक्ष केन्‍द्र से अंतर्राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष केन्‍द्र के लिए उड़ान भरी

◼️नेपाल में कोरोना वायरस महामारी से दो और लोगों की मौत


◼️बंगलादेश में लॉकडाउन ढील के बाद कोविड-19 से एक दिन में संक्रमण और मृत्‍यु के सर्वाधिक मामले दर्ज


🇭🇰राज्य समाचार


◼️केंद्र ने वर्ष 2020-21 के लिए असम में जल जीवन अभियान के वास्ते एक हजार चार सौ सात करोड़ रूपये की मंजूरी दी


◼️दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 163 नये मरीज


◼️हरियाणा पुलिस ने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान दो हजार किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थ जब्‍त किए


◼️देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में फंसे पूर्वोत्‍तर राज्‍यों के एक लाख से ज्‍यादा प्रवासी श्रमिक विशेष रेलगाड़ि‍यों से अपने घर लौटे


◼️जम्मू-कश्मीर सरकार ने लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न भागों में फंसे अपने एक लाख से ज्यादा लोगों को निकाला

🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे