यूनिक हरियाणा हिसार, 23 जून
मीडिया ऑफिसर, लॉ इनफोर्समेंट एवं एनजीओ से संबंधित जूनियर से लेकर मिड-लेवल अधिकारी के लिए आवेदन आंमत्रित किए गए हैं। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार बैनीवाल ने बताया कि मलेशिया के शहर कुआलालामपुर में 21 से 26 सितंबर तक हिंसात्मकअतिवाद से मुकाबला विषय पर आयोजित होने वाली एक कार्यशाला में मीडिया ऑफिसर, लॉ इनफोर्समेंट एवं एनजीओ के अधिकारी भाग ले सकते हैं। भागीदारी के लिए इच्छुक व्यक्ति 2 जुलाई सायं 5 बजे तक अपना आवेदन जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला मे भाग लेने वाले उक्त अधिकारियों को हिंसात्मक अतिवाद के खिलाफ अभियान के ज्ञान के साथ एनजीओ यूथ लीडर का सोशल मीडिया पर अभियान चलाने की पृष्ठभूमि व पर्याप्त वांछित अनुभव होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि इसके लिए नियम व शर्तों में युवा के पास वैध पासपोर्ट, अंग्रेजी भाषा मे अच्छी पकड़, शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए एवं युवा जिस संस्था से संबंधित हो वह पंजीकृत होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इसके लिए उम्मीदवार अपना नामांकन 2 जुलाई सायं 5 बजे तक जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी, हिसार के पास आवेदन जमा करवा सकते हैं। इसके बाद किसी आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। नामांकन पर विचार विभागीय गाइडलाइन के अनुसार किया जाएगा। इससे संबंधित अधिक जानकारी एवं फार्म प्राप्त करने के लिए जिला खेल एंव युवा कार्यक्रम अधिकारी से किसी भी कार्य दिवस में प्रात: 9 से सांय 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं ।