हिसार। कोरोना महामारी के चलते लोगों को लिफ्ट में जाने से बटन दबाने से कोरोना का फैलने का खतरा बना रहता था कोरोना से बचने के लिए लिफ्ट में नई तकनीकी ईजाद की है अब लिफ्ट में चढने के बाद लोगो लिफ्ट को लिफ्ट का बटन दबाने की जरुरत नही होगी। लिफ्ट के बाहर हाथ हिलाने लिफ्ट आसानी से खुल जाएगी। जब आदमी लिफ्ट के अंदर जाने पर आवाज देकर बोल दे कि किस फ्लोर पर जाना है वह लिफ्ट उसी फ्लोर पर रुक जाएगी। हिसार के डाबडा चौक सैलजा की कोठी के सामने इंडोटैक एलिवेट्रस प्राइवेट लिमिटेड के डारेक्टर जयवीर वर्मा ने बताया कि पूरा विश्व कोराना महामारी की मार झेल रहा है परंतु कोरोना की अभी कोई वैक्सीन तैयार नही हुई है काम भी प्रभावित हुए है। उन्होंने बताया कि लोगों कोरोना के चलते लोगों को लिफ्ट में जाने डर लगता था अब लोगों को लिफ्ट में जाने के लिए घबराने की जरुरत नही है और न ही लोगों को लिफ्ट के बटन दबाकर लिफ्ट चलाने की जरुरत है लिफ्ट को आधुनिक सैंसर के माध्यम से चलाया जा सकेगा। लिफ्ट के बाहर आते ही व्यक्ति को अपना हाथ हिलाना होगा और तुंरत लिफ्ट खुल जाएगी लिफ्ट में जाने के बाद जिस फ्लोर पर आप जाना चाहते है आप नंबर को आप बोलकर उसमें अपनी फ्लोर पर जा सकते है इसके अलावा सैंसर के शीशे के गेट की तकनीक उनके पास उपलब्ध है ऐसे में कोई भी व्यक्ति शीशे के गेट के पास जाएगा तो दरवाजा सैंसर के अनुसार अपने आप खुल जाएगा इससे आज के दौरान में शोपिगं माल, अस्पतालो, सहित अन्य लिफ्ट वाले स्थानों पर आासानी से जा सकता है और कोरोना से बचाव कर सकता है। उन्होंने कोरोना महामारी के चलते स्थनीय लोगों के लिए उनके द्वार निशुल्क सर्विस दी जा रही है ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो।
लिफ्ट में जाने से बोलने पर लिफ्ट चलेगी कोरोना से बचाव का नया तरीका -जयवीर वर्मा