लंबित मांगों को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

हिसार, 25 जून। स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर संघ की जिला इकाई ने वीरवार को स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत विभिन्न वर्गों के कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान इकाई के पदाधिकारियों व सदस्यों ने विधायक डॉ. कमल गुप्ता, जोगीराम सिहाग, कुलदीप बिश्नोई, श्रम मंत्री अनूप धानक, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों की लंबित मांगों तथा सरकार व प्रशासन द्वारा समस्याओं के हल करवाने को लेकर कोई पहल न किए जाने को लेकर रोष जताया गया। कर्मचारियों ने कहा कि संघ कई बार सरकार व अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत करवा चुका है। उन्होंने चेताया कि इस शोषणकारी व्यवस्था को नहीं बदला गया और लंबित मांगों के समाधान के लिए जल्द मीटिंग नहीं की गई तो कर्मचारी सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। उन्होंने मांग की कि सरकार उनकी समस्याओं पर गंभीरता से विचार करते हुए कर्मचारियों को शोषण मुक्त करे ताकि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जो आज कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय में कोरोना योद्धा के रूप में भयमुक्त होकर कार्य कर सकें और देश को स्वस्थ और आत्मनिर्भर बना सकें। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत अर्बन हेल्थ सेंटर, एनएचएम, आउटसोर्सिंग में लगे ठेका कर्मचारी व अन्य सभी कर्मचारियों की पिछले एक साल से लंबित मांगों को पूरा करवाने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा उपप्रधान किरण पूनिया, जिला प्रधान भजन लाल, जिला सचिव मिल्टन, आयुष्मान भारत योजना से सूरज कुमार, रोहित कुमार, बीरमति, सरोज, मानसिंह व कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे।