कर्मचारी चयन आयोग को वेबसाइट पर बताना होगा रिजल्ट में देरी का कारण

चंडीगढ़: हरियाणा के युवाओं को अब सरकारी नौकरियों के रिजल्ट के ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। प्रदेश सरकार ऐसी व्यवस्था करने जा रही है, जिसके जरिये जल्द नतीजे घोषित किए जा सकें। यदि किसी कारण से भर्ती के रिजल्ट में देरी हो रही है तो हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर उसका कारण साथ-साथ बताना होगा।


कई साल से लटकी भर्ती प्रक्रिया पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया कड़ा संज्ञान


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान माना कि कई सालों से अलग-अलग कारण के चलते भर्ती परीक्षा के रिजल्ट घोषित नहीं हो पाए हैं। कोई एक युवक भी यदि कोर्ट में चला गया तो पूरी भर्ती प्रक्रिया थम जाती है। युवाओं को होने वाली दिक्कत से बचाने के लिए ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग अपनी वेबसाइट पर यह सूचना दे कि किस भर्ती का रिजल्ट किस कारण से लेट हो रहा है।


जेई मैकेनिकल और हार्टिकल्चर को मिली पोस्टिंग, इलेक्ट्रिकल जेई को इंतजार


दूसरी तरफ जूनियर इंजीनियर (जेई) सिविल के 1259 पदों का फाइनल रिजल्ट घोषित करने के बाद अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जेई मैकेनिकल और जेई हार्टिकल्चर के पद पर चयनित युवाओं की नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है। हालांकि अभी जेई इलेक्ट्रिकल के 287 पदों की फाइनल लिस्ट का इंतजार है।


क्लर्कों के 4858 पदों का फाइनल रिजल्ट व ग्रुप डी के 18218 पदों की वेटिंग लिस्ट के उम्मीदवारों काे इंतजार


वहीं, पिछले साल मई में विज्ञापित क्लर्कों के 4858 पदों के लिए सितंबर में हुई लिखित परीक्षा का प्रारंभिक परिणाम 18 दिसंबर को घोषित करने के बावजूद अभी तक फाइनल रिजल्ट घोषित नहीं होने से 18 हजार युवाओं की बेचैनी बढ़ रही है। पिछले साल ग्रुप डी के 18 हजार 218 पदों के लिए घोषित प्रतीक्षा सूची में शामिल 4500 उम्मीदवारों का इंतजार भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा।


क्लर्क पद के लिखित परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन को चिट्ठी लिखकर फाइनल रिजल्ट तुरंत घोषित करने की मांग की है। प्रमाणपत्रों की जांच जनवरी में पूरी होने के बाद फरवरी तक अंतिम परिणाम घोषित होने की उम्मीद थी, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बाद इसे टाल दिया गया।


वहीं, ग्रुप डी के लिए प्रतीक्षा सूची में शामिल उम्मीदवार डेढ़ साल से नियुक्ति मिलने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि प्रदेश सरकार ने चयनित युवाओं को अंतिम मौका देते हुए 12 जून तक ज्वाइनिंग करने को कहा है। इसके बाद प्रतीक्षा सूची के उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।


'हमारी कोशिश जल्द से जल्द नतीजे घोषित कराने की'


'' यह बात सही है कि भर्तियों के रिजल्ट अटके हुए हैं, लेकिन हमारी कोशिश है कि यथाशीघ्र लंबित रिजल्ट घोषित किए जाएं। कुछ लोगों की कोर्ट में जाने की आदत नहीं छूटती, जिस कारण पूरी भर्ती प्रक्रिया प्रभावित होती है। अब कर्मचारी चयन आयोग को अपनी वेबसाइट पर यह बताना होगा कि रिजल्ट में देरी की वजह क्या है। यह बात भी सही है कि महामारी के चलते विभिन्न पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया बाधित हुई। हमारी कोशिश जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित कराने की है         मनोहर लाल, मुख्यमंत्री, हरियाणा।