हरियाणा की खबरें~ 07 जून, 2020 रविवार


◼चंडीगढ़: राज्य में एक दिन में 355 नए मरीज आए, अकेले गुड़गांव और फरीदाबाद में प्रदेश के 59% मामले, शनिवार को प्रदेशभर से 71 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे, इस समय 3952/2648 संक्रमित मरीज


◼चंडीगढ़: अनलॉक-1 का छठा दिन / प्रदेश में 8 जून से फरीदाबाद और गुड़गांव को छोड़कर सभी जगह शॉपिंग मॉल और धर्मिक स्थल खुलेंगे, चंडीगढ़ में सीएम आवास पर हुई बैठक में लिया गया फैसला, बैठक में डिप्टी सीएम और गृह मंत्री अनिल विज भी रहे शामिल


◼चंडीगढ़: कंटेनमेंट जोन के बाहर कुछ गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से खोलने का फैसला, धार्मिक स्थलों में प्रसाद और जल वितरण नहीं हो पाएगा, अनलॉक-1 की गाइडलाइन के साथ हरियाणा आगे बढ़ेगा, जागरण, नमाज और रविवार को चर्च में इकट्ठा होने वाली भीड़ पर रोक रहेगी


◼पंचकूला: थप्पड़ कांड पर भाजपा सांसद कटारिया बोले / चुनाव में तो सोनाली ने अच्छी लड़ाई लड़ी थी लेकिन ये थोड़ा पता था कि जूतपैजार का काम हो जाएगा, अम्बाला लोकसभा से सांसद हैं केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया, बोले- भाजपा जिम्मेदार पार्टी है, इस प्रकार के बर्ताव का समर्थन नहीं करती


◼चंडीगढ़/हिसार: सोनाली फोगाट का थप्पड़ कांड / अभी पुलिस की जांच जारी, नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी, बिश्नोई ने सीएम से पूछा- क्या भाजपा नेताओं के लिए कानून अलग हैं? कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि सोनाली को क्यों नहीं किया गया गिरफ्तार, क्या भाजपा नेताओं के लिए कानून अलग हैं


◼हिसार: साेनाली-सुल्तान मामला / युवा कांग्रेस ने पारिजात चौक, किसानों ने बालसमंद और व्यापारी-कर्मचारियों ने मार्केट कमेटी परिसर में दिया धरना


◼पानीपत: कार्रवाई / पानीपत में नकली माउंटेन ड्यू तैयार करने वाली फैक्ट्री पकड़ी, सीआईए-3 की टीम ने मारा छापा, फर्जी ब्रांड की कोल्ड ड्रिंक की 5 हजार से ज्यादा पेटी व रेपर बरामद


 


◼चंडीगढ़: विलेज टूरिज्म / होटल नहीं, हरियाणा में विकसित होगा विलेज टूरिज्म, सरकार देगी मदद टूरिज्म से प्रदेश के आम आदमी को लाभ मिले, प्रदेश सरकार के मंत्री कंवरपाल की मुख्यमंत्री के साथ विस्तृत बैठक भी हो चुकी, शिवालिक क्षेत्र इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा


◼हिसार: कोरोनावायरस और लॉकडाउन के दौरान प्राइवेट और सरकारी कंपनियों में काम करने वाली महिलाओं की मातृत्व अवकाश पूरा होने के बाद भी नहीं कराई जा रही ज्वॉइनिंग, वर्क फ्रॉम होम करने वाली कई महिलाओं का कर दिया ट्रांसफर, प्रदेशभर के विभिन्न स्थानों से 18 महिलाएं राज्य महिला आयोग पहुंची, आयोग का कहना है कि महिलाओं का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा


◼फतेहाबाद: बैठक / सरकारी और निजी प्रबंधन स्कूल खोलने पर सहमत नहीं, बोले : 57 नियमों का पालन करना संभव नहीं, प्राइवेट स्कूल एसो. के प्रधान बोले- स्कूल खोलने पर फैसला लेना जल्दबाजी, जुलाई में हो मंथन


◼चंडीगढ़: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जेई-स्टाफ नर्स की भर्ती का साक्षात्कार टाला, 2015 से लटकी थी


◼चंडीगढ़: मनोहर-दुष्यंत की जोड़ी बनाने जा रही बड़ा कानून, हरियाणवी युवाओं के लिए होगी जॉब की बारिश, हरियाणा के युवाओं की प्राइवेट नौकरियों में 75 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी, हरियाणा सकरार ने तैयार किया कानून का खाका, ड्राफ्ट तैयार


◼अंबाला: अब नई दिल्ली से चंडीगढ़ व अमृतसर आने जाने वाली शताब्दी एक्‍सप्रेस शुरू की तैयारी, कैटरिंग स्टाफ को वापस बुलाने के जारी हुए निर्देश


◼फरीदाबाद: सोनाली फोगाट को लेकर कर्मचारी संघ ने सरकार को दिया अल्टीमेटम- गिरफ्तारी नहीं हुई तो 9 जून को प्रदेशभर में प्रर्दशन किए जाएंगे, प्रदर्शनों में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपायुक्तों को सौंपे जाएंगे


◼चंडीगढ़- घटिया सैनिटाइज की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने 158 कंपनियों के लिए नमूने : विज

◼जींद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा व उत्साहवर्धन के साथ चल रही सेल्फी विद डॉटर फांउडेशन द्वारा सर छोटू राम को समर्पित होगा 9 जून को सेल्फी विद डॉटर डे, लैंगिक भेदभाव के जमाने में पेश की थी मिसाल


◼कुरुक्षेत्र- भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए अपनाना होगा हेल्थ, वेल्थ एंड वर्क का फार्मूला: खट्टर


◼रेवाड़ी: भाजपा नेत्री व tik-tok गर्ल सोनाली फौगाट द्वारा अधिकारी की पिटाई की कैप्टन यादव ने की कड़ी निंदा, पुलिस व भाजपा नेता अधिकारियों पर बरसाते है डंडे


◼सोनीपत: एटलस ने करोड़ों का रेस्ट हाउस व मैस बेच डाला, फैक्टरी की सर्किल रेट से 423 करोड़ से ज्यादा कीमत

◼भिवानी/लौहारू: दो माह में शुरू हो जाएगा इंडो-इस्राइल इंटीग्रेटेड हॉर्टिकल्चर सेंटर का निर्माण, बागवानी विभाग के निदेशक डॉ. बीएस सहरावत ने निरीक्षण किया


◼कुरुक्षेत्र: कल से श्रद्घालुओं के दर्शनों के लिए खुल रहे जिलेभर के मंदिरों के कपाट


◼हिसार: भाजपा के पांच नेताओं की साढ़े 3 घंटे चली बैठक, थप्पड़-चप्पल कांड पर हुई चर्चा, सोनाली ने रखा पक्ष