H.A.U विश्वविद्यालय में इंडो-यूएस-अफगानिस्तान दो दिवसीय ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय टे्रनिंग 23 व 24 जून को

हिसार: 22 जून
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार द्वारा कुलपति प्रोफेसर के.पी. सिंह के नेतृत्व में ऑनलाइन माध्यम से इन्डो-यूएस-अफगानिस्तान दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण का आयोजन 23 व 24 जून को किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक डॉ. एस.के.सहरावत ने बताया कि कोविड-19 के चलते उत्पन्न विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अनुसंधान के क्षेत्र में आदान-प्रदान करने के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग करके ऑनलाइन माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण के माध्यम से विश्वविद्यालय अपने पड़ोसी देशों को कृषि उन्नति के क्षेत्र में प्रशिक्षित करके महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है और विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने पड़ोसी देशों से मैत्रीपूर्ण संबंधों को भी मजबूती मिलेगी।
इस दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के वैज्ञानिक डॉ. ओ.पी. श्योराण और डॉ. विनय अहलावत अफगानिस्तान के 71 वैज्ञानिकों और प्रोफेसरों को कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में प्रयोग विधि और शोध परिणामों की सांख्यिकी तकनीकों के प्रयोग द्वारा कृषि खोज का मूल्यांकन करने की विधि बताएंगे।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रशिक्षण से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इस प्रशिक्षण का आयोजन कृषि विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक डॉ. एस.के. सहरावत और अंतर्राष्ट्रीय  मामलों के संयोजक डॉ. अनुज राणा और डॉ. दलविन्द्र सिंह द्वारा किया जा रहा है।