H.A.U गृह-विज्ञान महाविद्यालय द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर ऑनलाइन पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन

हिसार: 4 जून
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गृह-विज्ञान महाविद्यालय के पारिवारिक संसाधन विभाग द्वारा दिनांक 5 जून को विश्व पर्यावरण सुरक्षा व स्वच्छता विषय पर ऑनलाइन पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.पी. सिंह ने कोविड-19 महामारी के चलते छात्र-छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों व छात्र कल्याण निदेशालय के तत्वाधान में कई प्रकार की ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन करने पर बल दिया है। उन्होनें बताया कि प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्र मानसिक रूप से स्वस्थ व सक्रिय रहते है और लॉकडाउन के चलते मानसिक अवसाद से बचें रहते हैं।
गृह विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. बिमला ढाण्ड़ा ने बताया कि कोविड-19 के चलते छात्राओं का मनोबल बढ़ाने हेतू महाविद्यालय निरन्तर प्रयासरत है। इस महामारी के दौरान छात्राओं का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए ऑनलाइन माध्यम से इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करने से प्रतिभागियों का आत्मविश्वास व अनुभव बढ़ता है। विभागाध्यक्ष डॉ. मंजू महता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागियों को दो श्रेणी दी गई है हस्त निर्मित व डिजिटल। इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अन्तिम तिथि 5 जून सांय 4 बजे तक है जिसमें प्रतिभागियों को हस्त निर्मित व डिजिटल पोस्टर कृति स्लोगन के साथ (छात्रा का नाम, अभिभावक का नाम, कक्षा व अनुक्रमांक संख्या सहित) भेजनी होंगी। इस प्रतियोगिता में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान महाविद्यालय की छात्राएं ही भाग ले सकेंगी। वे अपनी कृति (हस्त निर्मित व डिजिटल) ई-मेल  hodfrm@gmail.com  पर भेज सकती हैं। निर्णायक मंडल ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में विजेता रहने वाले विद्यार्थियों का चयन करेगा और दोनों श्रेणिओं मे विजेताओं को पुरस्कार के तौर पर ई-सर्टिफिकेट जारी करेगा।