यूनिक हरियाणा हिसार
हिसार के पटेल नगर मेन मार्केट MSG स्टोर से डेरा अनुयायियों द्वारा मास्क बांटने का काम शुरू किया लगभग 20000 से ऊपर मास बांटे गए वहीं डेरा अनुयायियों का डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा व नगर पार्षद महेंद्र जुनेजा धन्यवाद करने पहुंचे व कहा कि डेरा अनुयाई गरीब बस्ती की झोपड़ी घर घर जाकर मास्क वितरित करने का काम करें रणबीर गंगवा ने कहा कि मैं धन्यवाद हूं ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग का जो लॉकडाउन के दौरान भी समाज सेवा के कार्य जैसे राशन बांटना ब्लड डोनेशन कैंप सैनिटाइजर वितरित करते रहे 45 मेंबर राजकुमार कामरा, ईश्वर खजूरी, अनिल व केवल कृष्ण हिसार ब्लॉक से राजकुमार ढींगरा, संजय,पवन मिढ़ा, चरणजीत छाबड़ा,गौरव बाला,गरिमा, संतोष, पूजा, गंगवा ब्लॉक से ड्रॉ. सुभाष,सुमित, सुभाष पटेल नगर महेंद्र सिंह, कवल कालड़ा निर्मला राजबाला उपस्थित थे डेरा अनुयायियों ने डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा को सम्मानित भी किया