हिसार, 06 जून : आदमपुर के मण्डी सचिव सुल्तान सिंह के साथ भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट द्वारा जिस तरह का अमानवीय बर्ताव किया गया है वह अत्यंत निंदनीय है। जिला किसान कांग्रेस इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करती है। यह बात जिला किसान कांग्रेस के जिला प्रधान राजेश संदलाना ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही। राजेश संदलाना ने कहा कि भाजपा सरकार व उसके नेता तानाशाही, मनमानी व गुण्डागर्दी पर उतर आए हैं और उनकी नजरों में हरियाणा की जनता व उसके सरकारी अधिकारी कर्मचारियों की कीमत नहीं है।
उन्होंने कहा कि यदि उक्त अधिकारी ने उनके साथ कोई बदतमीजी की थी तो इसकी शिकायत वे पुलिस को दे सकती थीं अब तो सरकार भी उन्हीं की है, उनकी पूरी सुनवाई होती, लेकिन इस तरह से ड्यूटी पर तैनात सरकारी अधिकारी पर चप्पलें व थप्पड़ बरसाना उनके सत्ता के घमंड को दर्शाता है कि वे सत्ता में रहकर अपनी कोई मनमानी कर सकते हैं। भाजपा नेताओं का सरकारी अधिकारियों को अपमानित करने का कल्चर बन चुका है तथा विगत कुछ माह में ही कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब सरकारी अधिकारियों के साथ मनमानी व तानाशाही की गई। इसलिए भाजपा को इस पर अंकुश लगाते हुए सरकारी अधिकारी, कर्मचारियों की सुरक्षा व सम्मान सुनिश्चित करना चाहिए।
राजेश संदलाना ने मांग उठाई कि क्योंकि भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट ने ड्यूटी के दौरान सरेआम एक सरकारी अधिकारी को चप्पल व थप्पड़ों से पिटाई की है इसलिए उन पर कानूनी कार्यवाही कर तुरंत गिरफ्तार किया जाए। वहीं सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को इस घटना की जिम्मेवारी लेते हुए उन्हें सभी पदों से मुक्त करना चाहिए ताकि भविष्य में सत्ता के नशे में चूर होकर अन्य कोई भाजपा नेता किसी अधिकारी के साथ इस तरह की हरकत करने की जुर्रत न कर सके।
भाजपा सरकार सरकारी अधिकारी, कर्मचारियों की सुरक्षा व सम्मान करे सुनिश्चित : राजेश संदलाना