बाढ़ की स्थिति में पानी निकासी की सभी तैयारियां समय पर पूरी करें : उपायुक्त

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने हिसार व हांसी में ड्रेनों व पानी निकासी परियोजनाओं का निरीक्षण किया, सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश


हिसार, 2 जून।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि मानसून सीजन में जिला को बाढ़ की स्थिति से बचाने के लिए जरूरी है कि अतिरिक्त पानी की निकासी की सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं। इसके लिए सिंचाई विभाग अपनी सभी ड्रेन व अन्य जल निकासी परियोजनाओं की सफाई आदि के कार्य समय पर पूर्ण करवाए और पंप, इंजन व अन्य उपकरण चालू हालत में रखना सुनिश्चित करे।
यह निर्देश उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने आज हिसार व हांसी में बाढ़ नियंत्रण उपायों के तहत सिंचाई विभाग की ड्रेनों व अन्य पानी निकासी परियोजनाओं का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को दिए। उन्होंने विभिन्न साइटों पर चल रहे सफाई कार्य का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही उपायुक्त ने पंप हाऊसों का भी दौरा किया और वहां उपलब्ध पंप सेटों, मोटरों व इंजन आदि को चालू करवाकर देखा। उन्होंने स्टॉक रजिस्टर, हाजिरी रजिस्टर व सिंचाई विभाग के गोदामों में उपलब्ध सामान की भी जांच की। इस दौरान एसीयूटी अंकिता चौधरी, हांसी के एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह, डीआरओ राजबीर सिंह धीमान, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता अजमेर सिंह तथा एक्सईएन रमेश कुमार व संदीप माथुर भी उनके साथ थे।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी बालसमंद रोड पर आर्यनगर से आगे हिसार-घग्गर ड्रेन (314400 ब्रिज आरडी) पहुंची और गांव पातन के पास चल रहे ड्रेन की सफाई के कार्य का निरीक्षण किया। अधीक्षक अभियंता अजमेर सिंह ने बताया कि इस समय गांव पातन के 139 व्यक्ति मनरेगा योजना के तहत ड्रेन की सफाई में लगे हुए हैं। उपायुक्त ने कार्य की समय सीमा की जानकारी ली और लेबर के लिए पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था भी करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
इसके उपरांत उपायुक्त ने सिरसा रोड पर राणा माइनर स्थित मैकेनिकल पंप हाउस का निरीक्षण किया और यहां उपलब्ध पंपों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी पंप चालू हालत में रखे जाएं ताकि आवश्यकता होने पर पानी की निकासी के लिए इनका उपयोग किया जा सके। उन्होंने यहां हाजिरी रजिस्टर व स्टॉक रजिस्टर चेक किए और स्टोर में रखे सामान आदि का भी निरीक्षण किया। तत्पश्चात उपायुक्त ने गांव कैमरी में सातरोड़-मिरकां ड्रेन को पक्का करवाए जाने के कार्य का निरीक्षण किया। इस ड्रेन में मिरकां, सातरोड़ व डाबड़ा का सरप्लस पानी निकाला जाता है।
उपायुक्त ने लाडवा ड्रेन का भी निरीक्षण किया और काम की गति कम होने पर अधिकारियों से जवाब मांगा। अधीक्षक अभियंता ने बताया कि यह कार्य कॉन्ट्रेक्टर द्वारा अधूरा छोड़ दिया गया है। इस पर उपायुक्त ने निर्देश दिए कि कॉन्ट्रेक्टर से बात करो यदि वह कार्य नहीं करता है तो नियमानुसार उसकी प्रतिभूति जब्त करके उसे डिफाल्टर घोषित करो और इस कार्य को अन्य ठेकेदार के माध्यम से अथवा विभागीय स्तर पर पूरा करवाओ। उन्होंने लाडवा में डी-ड्रेन का भी निरीक्षण किया और इसकी समुचित सफाई करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने गांव भगाना में हांसी ड्रेन व बीएमपीसी का भी निरीक्षण किया और यहां ड्रेन की सफाई व्यवस्था के प्रति संतुष्टिï जाहिर की। उन्होंने हांसी में सिंचाई विभाग के कार्यालय का दौरा किया और यहां रखवाए गए जल निकासी पाइपों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यदि कहीं पानी निकासी के लिए पंचायत अथवा किसानों को पाइपों की जरूरत हो तो यहां से उन्हें उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने यहां सिंचाई विभगा के गोदाम में रखे सामान का भी निरीक्षण किया।
इसके पश्चात उपायुक्त ने भिवानी रोड पर स्थित पंप हाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पंपों को खुले में न रखकर अंदर रखवाया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी पंप चालू हालत में हों। उन्होंने मौके पर ही तीन पंप चलवाकर भी देखे। उन्होंने यहां हाजिरी रजिस्टर व स्टॉक रजिस्टर की भी जांच की और अधिकारियों को स्पष्टï निर्देश दिए कि विभाग के पास उपलब्ध सभी पंप चालू हालत में रखे जाएं ताकि बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर पानी की निकासी के लिए इनका उपयोग हो सके।