पञ्चांग इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित 23 जून 2020 मंगलवार

ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏
       🙏शुभप्रभातम् जी🙏



🇮🇳शक सम्वत- 1942
🇮🇳विक्रम सम्वत- 2077
🇮🇳मास- आषाढ़
🌓पक्ष- शुक्लपक्ष
🗒तिथि- द्वितीया-11:21 तक
🗒पश्चात्- तृतीया
🌠नक्षत्र- पुनर्वसु-13:52 तक
🌠पश्चात्- पुष्य
💫करण- कौलव-11:21 तक
💫पश्चात्- तैतिल
✨योग- ध्रुव-11:00 तक
✨पश्चात्- व्याघात
🌅सूर्योदय- 05:24
🌄सूर्यास्त- 19:22
🌙चन्द्रोदय- 07:03
🌛चन्द्रराशि- मिथुन-07:35 तक
🌛पश्चात्- कर्क
🌞सूर्यायण- दक्षिणायन
🌞गोल- उत्तरगोल
💡अभिजित- 11:55 से 12:51
🤖राहुकाल- 15:52 से 17:37
🎑ऋतु- वर्षा
⏳दिशाशूल- उत्तर


✍विशेष👉


🔅आज मंगलवार को 👉 आषाढ़ सुदी द्वितीया 11:21 तक पश्चात् तृतीया शुरु , मनोरथ द्वितीया ( बंगाल ) , पुष्य नक्षत्रयुता श्री जगन्नाथ पुरी रथयात्रा दर्शन प्रदक्षिणा ( पुरी ) , पुष्य नक्षत्र उदित 13:53 पर  , मंगल उत्तरभाद्रपद नक्षत्र में 24:11 पर ,  त्रिपुष्कर योग सूर्योदय से 11:20 तक , हिजरी जिल्काद 11वाँ मास शुरु ( मुस्लिम ) , श्री बलराम जगदीश रथोत्सव , श्री वीरभद्र सिंह जन्म दिवस , श्री राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी जन्म दिवस , डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस , श्री संजय गाँधी स्मृति दिवस , श्री वाराहगिरि वेंकट गिरि स्मृति दिवस , अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक संघ स्थापना दिवस , संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस ( United Nations Public Service Day ) व अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस ( International Widows Day )।
🔅कल बुधवार को 👉 आषाढ़ सुदी तृतीया 10:16 तक पश्चात् चतुर्थी शुरु , श्री विनायक चतुर्थी व्रत ( कल गुरुवार को भी ) सर्वदोषनाशक रवि योग 13:10 से , विघ्नकारक भद्रा 21:32 से , मूल संज्ञक नक्षत्र 13:10 से , पुष्य नक्षत्र 13:10 तक , गुड़ीचा महोत्सव ( पुरी ) , वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस , श्री दामोदर हरी चापेकर जयन्ती व पंडित श्री श्रद्धाराम शर्मा स्मृति दिवस।


🎯आज की वाणी👉


🌹
एको धर्म: परश्रेय:,
       क्षमैका शान्तिरुत्तमा।
विद्यैका परमा तृप्ति:,
       अहिंसैका सुखावहा।।
भावार्थ👉
              केवल धर्म ही परम कल्याण कारक है, एकमात्र क्षमा ही शान्ति का सर्वश्रेष्ठ उपाय है।एक विद्या ही परम सन्तोष देने वाली है, अतः इन तीनों को अवश्य धारण करना चाहिए ।
🌹


23 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉


1713 - असाडीअ के फ्रांसीसी निवासियों को ब्रिटेन के लिए निष्ठा की घोषणा करने या नोवा स्कोटिया, कनाडा छोड़ने के लिए एक वर्ष दिया गया।
1724 - इस्तंबुल की संधि पर हस्ताक्षर किया गया, ओटोमन साम्राज्य, रूस, और पर्शिया का विभाजन किया गया।
1757 – प्लासी की लड़ाई में सिराजुदौला ने क्लाइव की नेतृत्व वाली ब्रिटिश सेना पर हमला किया जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा।
1810 – बाम्बे के डंकन डॉक का निर्माण कार्य पूरा हुआ।
1868 – क्रिस्‍टोफर एल शोल्‍स को टाइपराइटर के लिए पेटेंट मिला।
1888 – फेडरिक डगलस पहले अफ्रीकी अमेरिकी हुए जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए नामित किया गया।
1894 – बैरन पियरे डी कुबर्टिन की पहल पर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की पेरिस के सोरबोन में स्थापना।
1956 – जमाल अब्दुल नासिर मिस्र के राष्ट्रपति चुने गए।
1960 – जापान और अमेरिका के बीच सुरक्षा समौझाता हुआ।
1985 –  एयर इंडिया का जम्बो यात्री विमान कनिष्का आयरलैंड तट के करीब हवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार सभी 329 यात्री मारे गए थे।
1991 – अफ्रीकी देश माल्दोवा ने आजादी की घोषणा की। 
1992 – न्यूयॉर्क के सबसे बड़े माफिया परिवार के मुखिया जॉन गोत्ती को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।
1994 - संयुक्त राष्ट्र आम सभा ने दक्षिण अफ़्रीका की सदस्यता को मंजूर किया।
1994 - उत्तरी कोरिया द्वारा परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाये जाने की घोषणा।
1995 - संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 50 वर्ष के इतिहास में 100वाँ प्रस्ताव (साइप्रस में शांति सैनिकों की अवधि बढ़ाने के संबंध में) पारित किया।
1996 – शेख हसीना वाजेद ने बंगलादेश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।
2008 - प्रसिद्ध बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी को दादा साहब फाल्के पुरस्कार देने के लिए चयन समिति ने सिफ़ारिश की। 
2008 - टायर बनाने वाली देश की प्रमुख कम्पनी जेके टायर इण्डिया लिमिटेड ने मैक्सिको की टायर कम्पनी टोर्नल व उसकी सहायक कम्पनियों सहित 270 करोड़ डालर का अधिग्रहण किया।
2008 - नेपाल की मौजूदा सरकार ने संयुक्त राष्ट्र मिशन की अवधि बढ़ाने की मंजूरी दी।
2012 – एस्टन ईटन ने अमेरिकी ओलंपिक परीक्षण में डेक्थलान में विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा।
2014- गुजरात का ‘रानी की वाव’ और हिमाचल का 'ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क' विश्व धरोहर सूची में शामिल हुआ।
2017- मोहम्मद बिन नायफ के बाद मोहम्मद बिन सलमान सउदी अरब के नए उत्तराधिकारी नियुक्त।
2019 - सऊदी अरब एफएटीएफ सदस्यता पाने वाला पहला अरब देश बन गया।


23 जून को जन्मे व्यक्ति👉


1901 - राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी - भारत के अमर शहीद प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक (29 जून का भी वर्णन मिलता है)।
1912 – कंप्‍यूटर साइंस के बादशाह कहे जाने वाले क्रिप्‍टएनालिस्‍ट एलन ट्यूरिंग का जन्‍म हुआ।
1934 - चण्डी प्रसाद भट्ट - गाँधीवादी विचारक और सामाजिक कार्यकर्ता।
1934 -वीरभद्र सिंह - हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री।
1936 - प्रदीप कुमार बनर्जी - भारत के सर्वश्रेष्ठ फ़ुटबॉल खिलाड़ियों में से एक हैं।
1980– वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रामनरेश सरवन का गुयाना में जन्म हुआ।


23 जून को हुए निधन👉


1761 - बालाजी बाजीराव - महान् मराठा पेशवा।
1914 - गंगाप्रसाद वर्मा - राजनेता तथा समाज सुधारक।
1939 - गिजुभाई बधेका - गुजराती भाषा के लेखक और महान् शिक्षाशास्त्री थे।
1953 - श्यामा प्रसाद मुखर्जी - महान् शिक्षाविद, चिन्तक और साथ ही 'भारतीय जनसंघ' के संस्थापक।
1971 - श्रीप्रकाश - भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारी और पाकिस्तान में प्रथम उच्चायुक्त।
1980 - भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के पुत्र संजय गाँधी एक विमान दुर्घटना में मारे गए।
1980 -वी.वी. गिरी - भारत के चौथे राष्ट्रपति।
1995 – वैज्ञानिक डाॅ. जोनास साल्‍क का निधन।
2015 - सिस्टर निर्मला, मदर टेरेसा की संस्था मिशनरीज ऑफ़ चैरिटीज की प्रमुख थीं।
2019 - तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी वीआर लक्ष्मीनारायणन का निधन।


23 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉


⭐ श्री वीरभद्र सिंह जन्म दिवस ।
⭐ श्री राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी जन्म दिवस ।
⭐ डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस ।
⭐ श्री संजय गाँधी स्मृति दिवस।
⭐ श्री वाराहगिरि वेंकट गिरि स्मृति दिवस ।
⭐ अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक संघ स्थापना दिवस ।
⭐ संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस ( United Nations Public Service Day )।
⭐ अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस ( International Widows Day )।


कृपया ध्यान दें जी👉
    यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है ।