08 जून, 2020 सोमवार मुख्य समाचार


◼️अनलॉक-1 के अंतर्गत सोमवार से धार्मिक स्‍थल, शॉपिंग मॉल, रेस्‍तरां और होटल खोले जाएंगे


◼️दिल्‍ली की सीमाएं सोमवार से फिर खोल दी जाएंगी


◼️जम्‍मू-कश्‍मीर के शोपियां जिले में हुई मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए


◼️अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री के नेतृत्‍व में कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष में एकजुट होने को कहा


◼️देश में कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 48.37% हुई, अब तक एक लाख 19 हजार 293 लोग स्वस्थ हुए


🇮🇳 राष्ट्रीय


◼️आईएनएस जलाश्व मालदीव में फंसे सात सौ भारतीयों को लेकर तमिलनाडु के तूतीकोरिन पहुंचा


◼️आत्‍मनिर्भर भारत पैकेज के तहत राज्‍य और केन्‍द्रशासित क्षेत्र चार लाख 42 हजार टन खाद्यान्‍न ले चुके हैं


 


◼️संस्कृति मंत्रालय ने 820 ऐतिहासिक स्मारकों को सोमवार से खोलने की अनुमति दी


◼️पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्री डॉक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह ने कहा कि कोविड-19 से लड़ने के लिए चिंता करने की नहीं बल्कि जागरूकता की जरूरत


◼️केन्‍द्र सरकार ने प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंद लोगों को राहत देने के कई कदम उठाये है


🌍अंतरराष्ट्रीय


◼️बांग्‍लादेश में कोरोना वायरस से सं‍क्रमित मरीज़ो की संख्‍या तेजी से बढ़ते हुए 65 हजार 796 पर पहुंची


◼️नेपाल में 213 और लोग जांच में कोविड से संक्रमित पाए गए


◼️अफगानिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र एनालिटिकल सपोर्ट एंड सैंक्शन्स मॉनिटरिंग टीम की तालिबान और अन्य गुटों के बारे में रिपोर्ट का स्वागत किया


🇭🇰राज्य समाचार


◼️पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 184 लोग स्‍वस्‍थ

◼️केरल में रविवार को कोविड संक्रमण के 107 नए मामले सामने आएं है


◼️पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 184 लोग स्‍वस्‍थ


◼️जम्मू-कश्मीर की हज समिति ने हज यात्रियों के टिकट रद्द करने और पूरा पैसा वापस करना शुरू किया


◼️भाजपा विधायकों ने राजधानी दिल्ली में खराब स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर राजघाट पर धरना दिया


💰व्यापार जगत


◼️ओपेक और सहयोगी देश तेल उत्पादन में रोज़ाना करीब एक करोड़ बैरल की कमी करने पर सहमत


🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे