पञ्चांग इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित 08 जून 2020 सोमवार

ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏
       🙏शुभप्रभातम् जी🙏



🇮🇳शक सम्वत- 1942
🇮🇳विक्रम सम्वत- 2077
🇮🇳मास- आषाढ़
🌓पक्ष- कृष्णपक्ष
🗒तिथि- तृतीया-19:58 तक
🗒पश्चात्- चतुर्थी
🌠नक्षत्र- पूर्वाषाढ़ा-13:45 तक
🌠पश्चात्- उत्तराषाढ़ा
💫करण- वणिज-08:23 तक
💫पश्चात्- विष्टि
✨योग- शुक्ल-12:51 तक
✨पश्चात्- ब्रह्म
🌅सूर्योदय- 05:22
🌄सूर्यास्त- 19:18
🌙चन्द्रोदय- 21:56
🌛चन्द्रराशि- धनु-19:45 तक
🌛पश्चात्- मकर
🌞सूर्यायण- उत्तरायन
🌞गोल- उत्तरगोल
💡अभिजित- 11:52 से 12:48
🤖राहुकाल- 07:07 से 08:51
🎑ऋतु- ग्रीष्म
⏳दिशाशूल- पूर्व


✍विशेष👉


🔅आज सोमवार को 👉 आषाढ़ बदी तृतीया 19:58 तक पश्चात् चतुर्थी शुरु , संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत , विघ्नकारक भद्रा 08:22 से 19:57 तक , विश्व महासागर दिवस व विश्व ब्रेन ट्यूमर (मस्तिष्क अर्बुद) दिवस ।
🔅कल मंगलवार को 👉 आषाढ़ बदी चतुर्थी 19:40 तक पश्चात् पंचमी शुरु , शुक्र पूर्व में उदय 19:20 पर ,  डॉ. किरण बेदी जन्म दिवस , अमर शहीद श्री बिरसा मुंडा शहीदी दिवस , अन्तर्राष्ट्रीय अभिलेख दिवस व मूंगा त्रिकोण दिवस (Coral Triangle Day)।


🎯आज की वाणी👉


🌹
अबुद्धिमाश्रितानां तु
     क्षन्तव्यमपराधिनाम् ।
न हि सर्वत्र पाण्डित्यं
     सुलभं   पुरुषेण  वै  ॥
भावार्थ👉
      अनजाने में जिन्होंने अपराध किया हो उनका अपराध क्षमा किया जाना चाहिए, क्योंकि हर मौके या स्थान पर समझदारी मनुष्य का साथ दे जाए ऐसा हो नहीं पाता है । भूल हो जाना असामान्य नहीं, अतः भूलवश हो गये अनुचित कार्य को क्षम्य माना जाना चाहिए ।
🌹


8 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉


979 – लुई पंचम डी लुए फ्रांस के सम्राट बने।
1557 – इंग्लैंड ने फ्रांस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
1658 - औरंगजेब ने आगरे के क़िले पर क़ब्ज़ा किया।
1707 – बादशाह मुअज्जम (शाह आलम) ने आगरा के समीप जजाउ क्षेत्र में उत्तराधिकार की लड़ाई में बादशाह आजम को हराया।
1786 – आइसक्रीम के लिए व्यावसायिक तौर पर पहला विज्ञापन बनाया गया ।
1824 – नोह कुशिंग ने वाशिंग मशीन का पेंटेट कराया।
1869 – शिकागो के आइविस डब्ल्यू मैकजैफी के पहले वैक्यूम क्लीनर का पेटेंट हुआ।
1936 – भारत के सरकारी रेडियो नेटवर्क इंडियन स्टेट ब्रोडकास्टिंग्स सर्विस का नाम बदलकर ऑल इंडिया रेडियो रखा गया।
1937 – अमेरिका में न्यूयार्क शहर के एक बोटेनिकल गार्डन में दुनिया का सबसे बड़ा फूल खिला।
1940 – 93वें तत्व नेपप्टुनियम की खोज की घोषणा की गई।
1948 – भारत की पहली विमान सेवा एयर इंडिया ने भारत और ब्रिटेन के बीच हवाई सेवा शुरू की।
1949 – स्याम का नाम बदलकर थाईलैंड किया गया।
1955 – अपने किस्म के पहले मुकदमे में ब्रिटेन में एक पुरुष को दूसरे पुरुष के साथ रेप के मामले में सजा सुनाई गई।
1963 – अमेरिकी हृदय संघ एजेंसी (AHA) सिगरेट के विरोध में अभियान चलाने वाली पहली एजेंसी बनी।
1968 – बरमुडा में संविधान को अंगीकार किया गया।
1970 - जॉर्डन के शाह हुसैन पर देश की राजधानी से कुछ किलोमीटर की दूरी पर गोलियां दागीं गईं थी । हालाँकि शाह हुसैन इस हमले में बच गए थे पर उनके वाहन चालाक के घायल होने की ख़बर आई थी।
1972 – इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर टॉनी ग्रेग ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट करियर का आगाज किया। इसमें उन्होंने दोनों पारियों में क्रमश: 57 और 62 रन बनाए।
1975 – जर्मनी के म्यूनिख में दो ट्रेनों की भिड़ंत में 35 लोगों की मौत हुई।
1982 – ब्राजीली विमान बी-727 दुर्घटनाग्रस्त होने से 135 लोगों की मौत हुई।
1992 – ब्राजील में पहली बार वर्ल्ड ओशियन डे (World Oceans Day) मनाया गया।
1997 – पेरिस में फ्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता में भारत के महेश भूपति ने म्रिश्रित युगल ख़िताब जीतकर इतिहास बनाया।
1998 – 16 लाख कारों में प्रदूषणरहित उपकरण हटाने के बदले होंडा को 17.1 लाख डॉलर चुकाने पड़े।
2001 - ब्रिटिश संसदीय चुनावों में टोनी ब्लेयर की लेबर पार्टी को पुन: बहुमत प्राप्त हुआ ।
2001 - रूस के आयुध डिपो में आग, 5 प्रक्षेपास्त्र फटे।
2002 - फिलीपींस के राष्ट्रपति ने आतंकवादी संगठन अबू सय्याफ़ के विरुद्ध अभियान शुरू करने का आदेश दिया।
2004 - दुबई हवाई अड्डे पर यात्रियों को 30 दिरहम या 8.2 डालर अतिरिक्त शुल्क का भार।
2004 - भारत सहित विश्व के कई देशों में 122 वर्ष बाद पुन: देखा गया शुक्र पारगमन का अद्भुत नज़ारा।
2006 - अलकायदा नेता अबू मुसाब अल-जरकावी हवाई आक्रमण में ईराक में मारा गया।
2008 - उत्तर प्रदेश के मछली पालन मंत्री जमुना निषाद को मुख्यमंत्री मायावती ने बर्ख़ास्त किया।
2008 - दक्षिणी सोमालिया में आतंकवादियों ने ब्रिटिश ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन के एक स्थानीय पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी।
2012 – पाकिस्तान में एक बस में हुये बम धमाके में 18 लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गये।
2013 - अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने मारिया शारापोवा को हराकर फ्रेंच ओपन खिताब जीता।
2014 – रूस की टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने सिमाेना हालेप को हराकर फ्रेंच ओपन खिताब जीता।
2019 - देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी शनिवार को पास आउट परेड का आयोजन हुआ। पासिंग आउट परेड के बाद देश को 382 युवा सैन्य अधिकारी मिल गए।


8 जून को जन्मे व्यक्ति👉


1955 - टिम बर्नर्स ली का जन्म  हुआ ।
1957-  डिम्पल कपाड़िया - भारतीय अभिनेत्री ।


8 जून को हुए निधन👉


1809 - प्रसिद्ध अमरीकी लेखक थामेस पेन का निधन हुआ।
1968 - मदुराई मणि अय्यर - कर्नाटक संगीत के गायक थे।
2009 - हबीब तनवीर- मशहूर पटकथा लेखक, नाट्य निर्देशक, कवि और अभिनेता।


8 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉


🔅 विश्व महासागर दिवस ।
🔅 विश्व ब्रेन ट्यूमर (मस्तिष्क अर्बुद) दिवस ।


कृपया ध्यान दें जी👉
    यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है ।