उपायुक्त ने रेडक्रॉस के स्थापना दिवस पर स्वयंसेवकों को किया सम्मानित

यूनिक हरियाणा हिसार, 8 मई।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने रेडक्रॉस सोसायटी के संस्थापक सर जीन हैनरी ड्यूना के जन्म दिवस पर लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में उन स्वयंसेवकों को सम्मानित किया जिन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव की दिशा में विशेष मदद की है। उपायुक्त ने सभी स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें इसी जज्बे, ऊर्जा व मेहनत के साथ कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया। इसके उपरांत जिला रेडक्रॉस सोसायटी में भी स्टाफ सदस्यों ने सभी स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला सभागार में उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने सर जीन हैनरी ड्यूना की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और कोरोना की रोकथाम के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी के साथ मिलकर जागरूकता कार्यक्रम चला रहे इंस्पायर इंडिया एनजीओ के प्रधान विनेश नागपाल, स्वयंसेवक रीना भट्टïी, मनप्रीत कौर तथा निफा एनजीओ के प्रधान बलराज खुंडिया व स्वयंसेवक रवि कुमार व संदीप जांगड़ा को सम्मानित किया। इन सभी ने पिछले दिनों विभिन्न बैंकों में लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक करते हुए कोरोना संक्रमण पर रोक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सामाजिक दूरी के नियम के मद्देनजर आज प्रशासन द्वारा लघु स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कोरोना संकट समाप्त होने के बाद सभी स्वयंसेवकों को सम्मानित करने के लिए बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि जिला को कोरोना के संक्रमण से बचाए रखने के कार्य में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व समाजसेवी संस्थाओं द्वारा हर रोज बढ़-चढक़र मदद की जा रही है। जिला में सैकड़ों स्वयंसेवकों की दिन-रात की मेहनत ने इस चुनौती से पार पाने में प्रशासन की बहुत मदद की है। इस कार्य में जिला रेडक्रॉस सोसायटी का भी उल्लेखनीय सहयोग है। उन्होंने कहा कि जिला के अधिक से अधिक व्यक्तियों को रेडक्रॉस के साथ जुडक़र समाज सेवा के कार्यों में अपना सहयोग करना चाहिए।
उपायुक्त ने कहा कि अंतर्राष्टï्रीय रेडक्रॉस की स्थापना 1863 में मानवता, निष्पक्षता, तटस्थता, स्वतंत्रता, स्वैच्छिक सेवा, एकता व सार्वभौमिकता का पालन करते हुए युद्घ, आपातकाल, सुनामी जैसी प्राकृतिक आपदाओं में निस्वार्थ सेवाएं देने के लिए की गई थी। इस वर्ष भारत में रेडक्रॉस की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। भारतीय रेडक्रॉस विश्व में फैली महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर अपने स्वयंसेवकों के माध्यम से सहायता दे रहा है। हिसार जिला में रेडक्रॉस ने अपने बहादुर स्वयंसेवक यौद्घाओं के माध्यम से आमजन को मास्क, सेनिटाइजर्स, ग्लव्स आदि बंटवाने व आमजन को बैंकों, बाजारों, अनाज मंडियों, सब्जी मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के संबंध में जागरूक व प्रेरित किया। रेडक्रॉस ने गरीब परिवारों को राशन पहुंचाकर भी लोगों की मदद की।
उन्होंने कहा कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी ने कोविड-19 में स्वयंसेवकों के निस्वार्थ योगदान को देखते हुए इस वर्ष रेडक्रॉस दिवस की थीम कीप क्लैपिंग फॉर वॉलेंटियर्स रखी है। महामहिम राष्टï्रपति व राज्यपाल महोदय ने भी अपने संदेश में रेडक्रॉस के स्वयंसेवकों की सराहना की है। इस अवसर पर सीटीएम अश्वीर सिंह, जिला राजस्व अधिकारी राजबीर धीमान, जिला रेडक्रॉस सचिव रविंद्र लोहान, जिला प्रशिक्षण अधिकारी सुरेंद्र श्योराण, राहुल शर्मा, जगदीश चंद्र व विपिन कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।