हिसार, 22 मई।
हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने शुक्रवार को बरवाला व उकलाना के किसान विश्राम गृहों में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से गेहूं व सरसों खरीद को लेकर जानकारी लेते हुए गेहूं उठान का कार्य और अधिक तेज गति से करवाने के निर्देश दिए ताकि किसानों और आढ़तियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना आने पाए।
राज्यमंत्री अनूप धानक ने गेहूं व सरसों खरीद को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली और उन्हें निर्देश दिए कि फसल बेचने के लिए आने वाले किसी भी किसान को किसी प्रकार की समस्या न होने दी जाए। उन्होंने कहा कि अब मंडियों में धीरे-धीरे गेहूं की आवक कम होनी शुरू हो गई है। इसलिए अधिकारी गेहूं के साथ-साथ सरसों खरीद के कार्य में भी तेजी लाएं ताकि किसान अपनी फसल की बिक्री कर सकें।
बैठक में बरवाला के एसडीम राजेश कुमार व मार्केट कमेटी सचिव आरके लोहान ने राज्यमंत्री अनूप धानक को बताया कि अब तक बरवाला मार्केट कमेटी के अंतर्गत अनाज मंडी व खरीद केंद्रों के माध्यम से 1190631 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है जबकि 940298 क्विंटल यानी 79 प्रतिशत गेहूं का उठान करवाया जा चुका है। अब केवल 22965 क्विंटल गेहूं की लिफ्टिंग बाकी है जिसे जल्द उठवा दिया जाएगा। उन्होंने राज्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि मंडियों में सरसों खरीद कार्य में भी तेजी लाई जाएगी। उकलाना के अधिकारियों ने भी राज्यमंत्री को आवक व उठान के संबंध में जानकारी देते हुए जल्द उठान करवाने का विश्वास दिलाया।
इस मौके पर एसडीएम राजेश कुमार, बरवाला के तहसीलदार अनिल कुमार, उकलाना के नायब तहसीलदार धर्मवीर नैन, बरवाला मार्केट कमेटी सचिव आरके लोहान, उकलाना मार्केट कमेटी सचिव ओमबीर सिंह, पिंकी यादव, जेई सतपाल, जजपा के हलका अध्यक्ष कैप्टन छज्जू राम, मास्टर बलराज सिंह व कुलदीप कोहाड़ सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
राज्यमंत्री अनूप धानक ने अधिकारियों को मंडियों से अनाज का उठान जल्द करवाने के निर्देश दिए