हिसार 7 मई : एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष नवदीप दलाल ने कहा कि एनएसयूआई कोरोना वायरस से लड़ाई में तथा मुश्किल की इस घड़ी में हर मोर्चे पर देशवासियों के साथ है। इसी के तहत एनएसयूआई द्वारा 1 लाख मास्क वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। गत दिवस हिसार से रवाना हुई प्रवासी मजूदरों को लेकर जा रही ट्रेन में एनएसयूआई व युवा कांग्रेस द्वारा मास्क वितरित किए गए। इस कार्य में हिसार में हिसार प्रिंटिं प्रैस एसोसिएशन के प्रधान अनिल ढुल ने भी अपना योगदान दिया। इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कृष्ण सातरोड़ व एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष नवदीप दलाल के अलावा हर्ष श्योराण, राहुल राड़ा सैनी, अक्षय यादव, अजय देशवाल, राजेश यादव, सोनू यादव सहित एनएसयूआई व युवा कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
प्रवासी मजदूरों को ट्रेन में वितरित किए मास्क