पत्रकार के साथ बदसलूकी निंदनीय : संजय चौहान

हिसार 25 मई : सनातन धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट एवं जय भीम आर्मी के चेयरमैन संजय चौहान ने पत्रकार बंसीलाल बासनीवाल के साथ की बदसलूकी की निंदा करते हुए कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है और यदि मीडिया कर्मियों के साथ दुव्र्यवहार व हमला होता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। संजय चौहान ने कहा कि प्रशासन को पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए तथा पत्रकार बंसीलाल बासनीवाल के साथ किए गए दुव्र्यवहार करने वाले लोगों पर कार्यवाही की जानी चाहिए।
संजय चौहान ने कहा कि मीडिया सदैव ही निष्पक्ष रूप से लोगों तक सच्चाई को पहुंचाता है लेकिन इस सच के उजागर होने से जिन्हें परेशानी होती है वे मीडिया कर्मियों के साथ दुव्र्यवहार या हमला करके लोकतंत्र का मजाक उड़ाते हैं तो यह बेहद गलत है। इसलिए ऐसे लोगों पर तुरंत अंकुश लगाया जाना चाहिए और पत्रकार बंधुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। कोरोना संकटकाल में भी मीडिया ने जिस तरह से अपना फर्ज निभा रहा है और लोगों को जागरुक करने में अपना पूरा योगदान दे रहा है वह अत्यंत सराहनीय है। इसके साथ ही ऐसे लोगों का हौसला बढ़ाने में भी मीडिया ने अग्रणी भूमिका निभा रहा है जो लोग कोरोना से लडऩे में अपनी जान की परवाह किए बिना जी-जान से जुटे हुए हैं। वहीं मीडिया कर्मियों ने भी कोरोना संक्रमण के बीच कवरेज के लिए हर जगह पहुंचकर अपना फर्ज व भूमिका अदा की। इसलिए किसी भी पत्रकार बंधु के साथ दुव्र्यवहार या बदसलूकी निंदनीय है।