मुख्य समाचार 26 मई, 2020 मंगलवार


◼️घरेलू उडानें फिर शुरू होने से देशभर के विभिन्‍न हिस्‍सों में फंसे हजारों लोगों को राहत


◼️केन्‍द्र ने चक्रवाती तूफान अम्‍पुन से प्रभावित पश्चिम बंगाल में राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की


◼️व्‍यक्तिगत सुरक्षा उपकरण पी.पी.ई. किट और एन-95 मास्‍क का घरेलू उत्‍पादन बढकर रोजाना तीन लाख हुआ


◼️देशभर में लॉकडाउन के बावजूद सरकारी एजेंसियों ने पिछले साल से ज्‍यादा गेहूं खरीदा। 341 दशमलव पांच छह लाख टन की खरीद की


 


◼️CBSE ने दसवीं और बारहवीं की बची हुई बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों की सुविधा के लिए तीन हजार की जगह 15 हजार परीक्षा केन्‍द्र बनाए


🇮🇳 राष्ट्रीय


◼️राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को ईद की बधाई दी


◼️राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने हॉकी के जानेमाने खिलाड़ी बलबीर सिंह के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया


◼️देश में कोविड-19 रोगियों के ठीक होने की दर 41.57% हुई


◼️संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने पश्चिम बंगाल तथा ओडिसा में टेलीफोन सेवा बहाल करने में तेजी लाने को कहा


◼️देशभर में 3060 से अधिक श्रमिक विशेष रेलगाडि़यों से 40 लाख से अधिक यात्री अपने गृह-राज्‍य पहुंचे


🌍अंतरराष्ट्रीय


◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से बातचीत की

◼️वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण आज से शुरू होकर आठ जून को पूरा होगा


◼️नेपाल में कोविड-19 से मरने वालों की संख्‍या चार पहुंची


◼️अमरीकी सीनेट ने चीन की कं‍पनियों को स्‍टॉक एक्‍सचेंज से हटाने का विधेयक पारित किया


◼️बांग्‍लादेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्‍या बढ़कर 14657 हुई


🇭🇰राज्य समाचार


◼️राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लॉकडाउन में छूट के बाद कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में


◼️श्रीनगर के सौरा में कोविड-19 उपचार के लिए संक्रामक रोग उपचार इकाई का उद्घाटन


◼️दिल्‍ली में नोवेल कोरोना वायरस के 508 नए मामलों की पुष्टि


◼️गाजियाबाद जिला प्रशासन ने दिल्‍ली-गाजियाबाद सीमा सील करने का आदेश जारी किया


◼️दिल्‍ली में कोविड-19 संक्रमण के 635 नये मामले


🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे