मुख्य समाचार 23 मई, 2020 शनिवार


◼️प्रधानमंत्री ने चक्रवाती तूफान से प्रभावित पश्चिम बंगाल को 1000 करोड़ रुपये और ओडिसा को 500 करोड़ रुपये की सहायता राशि की घोषणा की


◼️भारतीय रिजर्व बैंक ने आर्थिक विकास को मदद करने के लिए प्रमुख ऋण दरों में कमी की और ऋणों के भुगतान में तीन और महीनों की रियायत दी


◼️देश में कोरोना वायरस मरीजों के स्‍वस्‍थ होनेे की दर बढ़कर 41% हुई


◼️सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा-सरकार का सामुदायिक रेडियो पर विज्ञापनों का समय सात मिनट प्रति घंटा से बढ़ाकर 12 मिनट करने का प्रस्‍ताव


◼️स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन ने विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के कार्यकारी बोर्ड के अध्‍यक्ष का पदभार संभाला


🇮🇳 राष्ट्रीय


◼️कराची में 107 यात्रियों को ले जा रहा पाकिस्‍तानी विमान दुर्घटनाग्रस्‍त; प्रधानमन्‍त्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्‍यक्‍त किया


◼️देश की 22 विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की


◼️स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने देश में कोविड संक्रमण के दौरान और इसके बाद के समय में टीकाकरण अभियान को लेकर दिशानिर्देश जारी किए


◼️भारतीय रेलवे ने श्रमिक स्‍पेशल रेलगाडि़यों से 31 लाख से अधिक लोगों को अपने गृह राज्‍यों में पहुंचाया


◼️नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष राजीव कुमार ने रेपो दर में चालीस आधारित अंकों की कमी करने संबंधी आरबीआई की घोषणा का स्‍वागत किया।


🌍अंतरराष्ट्रीय


◼️नेपाल में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्‍या 500 को पार कर गई


◼️बंगलादेश में चक्रवात अम्‍फन फिलहाल राजशाही पाबना क्षेत्र में केन्द्रित

◼️बंगलादेश में चक्रवात अम्‍फन फिलहाल राजशाही पाबना क्षेत्र में केन्द्रित


◼️अमरीकी सीनेट ने चीन की कं‍पनियों को स्‍टॉक एक्‍सचेंज से हटाने का विधेयक पारित किया


◼️बांग्‍लादेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्‍या बढ़कर 14657 हुई


🇭🇰राज्य समाचार


◼️दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 660 नये मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना मामलों की संख्‍या बढ़कर 12,319 हो गई


◼️हरियाणा में कोविड-19 से संक्रमित 22 लोगों अस्‍पतालों से छुट्टी


◼️पश्चिमी मध्‍यप्रदेश में टिड्डियों के प्रवेश के कारण इलाके की फसलों के लिए खतरा


◼️तमिलनाडु में धान की बुआई की तैयारियां


◼️लद्दाख के करगिल में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए आतंकवादरोधी दिवस मनाया गया


🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे