◼️महा-चक्रवात अम्पन, पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हतिया द्वीप के बीच आज बहुत तेज हवाओं के साथ पहुंचने की आशंका
◼️पश्चिम बंगाल और ओडिसा के तटीय इलाकों में राहत और बचाव कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 41 टीमें तैनात
◼️देश में कोविड-19 की जांच ने रोजाना एक लाख के आंकडें को पार किया; स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर लगभग 39% हुई
◼️गृह मंत्रालय ने राज्यों को प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए रेलवे के साथ समन्वय करने को कहा
◼️इलेक्ट्रोनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव ने अरोग्य सेतू ऐप को लेकर निजता संबंधी चिंताओं को आधारहीन बताया
🇮🇳 राष्ट्रीय
◼️केन्द्रीय मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न राज्यों, उर्वरक विभाग के अधिकरियों तथा किसानों के साथ बैठक की
◼️प्रवर्तन निदेशालय ने बैंक के साथ धोखाधड़ी के एक मामले में 18 करोड़ 50 लाख रुपए की सम्पत्तियां जब्त की
◼सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज ज्वाइन करें
◼️सरकार द्वारा घोषित आत्मनिर्भर भारत पैकेज और आर्थिक सुधारों की घोषणा का ऐसोचेम ने स्वागत किया
◼️केंद्र ने कई शहरों को कचरा मुक्त फाइव स्टार शहर घोषित किया
◼️वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण में, खाडी देशों और बांग्लादेश से भारतीयों को स्वदेश लाया जा रहा है
🇭🇰राज्य समाचार
◼️उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अन्य राज्यों से अपील की है कि वे उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों से रेलगाडियों का किराया न लें
◼️दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान नोवेल कोरोना वायरस के 422 और नए मामलों की पुष्टि
🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे