◼️राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन 31 मई तक बढा, कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से गृहमंत्रालय ने नए दिशा-निर्देश जारी किए
◼️सभी शिक्षण संस्थान, धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल्स, होटल और सिनेमाघर बंद रहेंगे
◼️वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज के पांचवीं और अंतिम किस्त की घोषणा की। सात क्षेत्रों में ढांचागत सुधार की पहल
◼️कोविड-19 रोगियों के ठीक होने की दर बढकर 37.5% हुई। पिछले तीन दिनों में मरीजों की संख्या दोगुनी होने की दर 13 दशमलव छह दिन हुई
◼️चक्रवाती तूफान अम्फान के और तेज होने के कारण ओडिशा के चार जिलों में हाई अलर्ट जारी
🇮🇳 राष्ट्रीय
◼️प्रधानमंत्री ने कहा- वित्त मंत्री द्वारा घोषित उपायों और सुधारों से स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र पर गहरा प्रभाव होगा
◼️गृह मंत्री ने कहा- आत्मनिर्भर भारत की सोच को साकार बनाने में मोदी सरकार की ओर से कल की गई घोषणाओं का असर दीर्घकालिक होगा
◼️आर्थिक पैकेज की घोषणा और MSME क्षेत्र की नई परिभाषा तय करने से उद्योग जगत को काफी प्रोत्साहन
◼️नीति आयोग ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत दी गई वित्तीय राहत और आर्थिक सुधारों को क्रांतिकारी बताया
◼️फिक्की, एसोचैम तथा सीआईआई ने आत्मनिर्भर भारत आर्थिक पैकेज की पांचवी खेप का स्वागत किया
🇭🇰राज्य समाचार
◼️जम्मू कश्मीर में लॉकडाउन के दौरान 24 घंटे चलने वाली एक हेल्पलाइन सेवा शुरू
◼️दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान नोवेल कोरोना वायरस के 422 और नए मामलों की पुष्टि
◼️उत्तर प्रदेश के औरेया में सडक दुर्घटना में मारे गए झारखण्ड के बोकारो जिले के 11 लोगों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि
◼️मिजोरम में गिरजाघर का उपयोग संगरोध केन्द्रों के रूप में किया जाएगा
◼️गुजरात सरकार ने कल से 68 लाख 80 हजार परिवारों को निशुल्क अनाज वितरण की योजना शुरू की
🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे