मुख्य समाचार 17 मई, 2020 रविवार


◼️वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने आत्‍मनिर्भर भारत निर्माण के लिए आठ क्षेत्रों में ढांचागत सुधारों की घोषणा की।


◼️ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की आज सुबह 11:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस , विशेष आर्थिक पैकेज की पांचवी क़िस्त की होगी घोषणा


◼️लॉक डाउन 4.0 की गाइडलाइंस आज होंगी घोषित


◼️कोयला क्षेत्र में वाणिज्यिक खनन को राजस्‍व बटवारे के आधार पर मंजूरी। इस क्षेत्र में 50 हजार करोड रूपये का निवेश होगा


◼️रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में स्‍वचालित रूप से प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश की सीमा 49% से बढाकर 74% की गई


◼️कोविड-19 मरीजों के स्‍वस्‍थ होने की दर 35 प्रतिशत से अधिक हुई


 


◼️वंदेभारत मिशन के दूसरे चरण में दुबई से 177 यात्रियों को लेकर विशेष विमान कोच्चि पहुंचा


🇮🇳राष्ट्रीय


◼️प्रधानमंत्री ने भारत को वेंटिलेटर सहायता के लिये अमरीकी राष्‍ट्रपति का धन्‍यवाद किया


◼️बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व में बना कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी-पूर्व में केन्द्रित


◼️सरकार ने रियल एस्‍टेट क्षेत्र के कोरोना प्रभाव से निपटने में सक्षम बनाने के लिए कई उपाय किये


◼️स्‍वास्‍थ्‍य सचिव प्रीति सूदन की कोविड-19 से सबसे ज्‍यादा प्रभावित तीस जिलों के चिकित्‍सा अधिकारियों के साथ कल शाम बैठक हुई

◼️किसानों और कामगारों के बैंक खातों में सीधे प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के जरिये वित्तीय राहत


🇭🇰राज्य समाचार


◼️आर्थिक पैकेज के तहत पशुपालन क्षेत्र के बारे में की गई घोषिणाओं का गुजरात में डेयरी क्षेत्र के उद्यमों ने स्‍वागत किया


◼️मिजोरम में लॉकडाउन की अवधि 18 मई से 31 मई तक और बढाने के बारे में विचार-विमर्श


◼️झारखंड में औरैया दुर्घटना को देखते हुए ट्रकों और अन्‍य वाहनों से प्रवासी श्रमिकों के आवागमन को बंद किया


◼️तमिलनाडु सरकार की आरोग्‍य योजना त्रिच्‍ची, करूर, अरियालूर और पेरम्‍बलूर जैसे कावेरी थाले के जिलों में संचालित


◼️मणिपुर के काम्‍जोंग और तेंग्‍नौपाल जिले में एक महिला और दो व्‍यक्ति कोविड 19 संक्रमित

🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे