मुख्य समाचार 14 मई, 2020 वीरवार


◼️वित्‍त मंत्री ने बीस लाख करोड रुपए के प्रोत्‍साहन पैकेज का ब्‍यौरा दिया। कारोबार के लिए तीन लाख करोड रुपये के ऋण बिना किसी जमानत के देन की घोषणा


◼️सरकार के 24 प्रतिशत ईपीएफ योगदान को तीन और महीने के लिए बढाया गया। 72 लाख से अधिक कर्मचारियों को इससे फायदा होगा।


◼️टीडीएस और टीसीएस की दरों में 25 प्रतिशत की कटौती। आयकर रिटर्न भरने की तारीख 30 नवम्‍बर तक बढायी गई


◼️गृह मंत्री ने कहा- केन्‍द्रीय सशस्‍त्र बल की सभी कैंटीन में केवल स्‍वदेशी उत्‍पाद बेचे जायेंगे


◼️देश में कोरोना वायरस से स्‍वस्‍थ होने की दर 32 दशमलव आठ-दो प्रतिशत हुई


🇮🇳 राष्ट्रीय


◼️केन्‍द्रीय मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन की पंजाब के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री के साथ कोविड-19 के प्रबंधन और रोकथाम के उपायों की समीक्षा बैठक


◼️मालदीव में फंसे भारतीयों की निकासी का दूसरा चरण इस महीने की 15 तारीख को शुरू


 


◼️केन्‍द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने कह- मोदी सरकार अपने कर्मचारियों के कल्‍याण के लिए प्रतिबद्ध


◼️श्री माता वैष्‍णो देवी यूनिवर्सिटी छात्र आयुष यादव ने 'कोविड-19 स्‍मार्ट सेनिटाइजर डिस्‍पेंसर' नाम की एक अनोखी मशीन बनाई


🌍अंतरराष्ट्रीय


◼️बंगलादेश से भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए पांचवीं उड़ान हजरत शाहजलाल हवाई अड्डे से रवाना


◼️खाडी देशों से करीब 900 प्रवासी भारतीयों को लेकर पांच उडानें भारत के लिए रवाना


🇭🇰राज्य समाचार


◼️सिक्किम और मध्‍यप्रदेश ने प्रधानमंत्री के बीस लाख करोड रुपए के वित्‍तीय पैकेज की घोषणा का स्‍वागत किया


◼️निर्वाचन आयोग ने ढोल्का विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव रद्द करने के फैसले की समीक्षा के लिए तीन सदस्यों की समिति बनाई

◼️जम्‍मू-कश्‍मीर में जल-जीवन मिशन के तहत दिसम्‍बर 2022 तक सभी ग्रामीण घरों में नल से पानी उपलब्‍ध कराने की योजना


◼️केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के सिर्फ दो सरकारी ट्वीटर हैंडल हैं-- @DIPR_Leh और @InformationDep4


◼️जम्‍मू-कश्‍मीर प्रशासन ने www.jkmonitoring.nic.in वेब पोर्टल शुरू किया


🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे