◼️वंदे भारत मिशन के अंतर्गत ढाका से 168 भारतीय विद्यार्थियों का पहला दल श्रीनगर पहुंचा, सऊदी अरब से 152 यात्रियों को लेकर एक विमान कोजिकोड पहुंचा
◼️आई. एन. एस जलाश्व लगभग साढे सात सौ भारतीयों को लेकर मालदीव से कल कोच्चि के लिए रवाना हो चुका
◼️कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 29 दशमलव 36 प्रतिशत हुई। पिछले चार सप्ताह में 42 जिलों में कोई नया मरीज नहीं
◼️CBSE लॉकडाउन के कारण स्थगित दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं एक से पन्द्रह जुलाई के बीच करायेगा
◼️भारत और एआईआईबी ने 50 करोड डॉलर की कोविड-19 आपात कार्रवाई और स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी परियोजना पर हस्ताक्षर किये
🇮🇳राष्ट्रीय
◼️222 श्रमिक विशेष रेलगाडियां ढाई लाख से अधिक प्रवासियों को उनके गृह राज्य पहुंचा रही हैं
◼️उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने वंदेमातरम् मिशन की शुरुआत के लिए नागर विमानन मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की सराहना की
◼️केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल-CAPAF के कार्यों की सराहना की
◼️भारत ने श्रीलंका को साढ़े 12 टन आवश्यक दवायें और चिकित्सा उपकरणों का उपहार भेजा
◼️देश में कोरोना की जांच के लिए 200 प्रयोगशालाओं को किट उपलब्ध कराने के लिए डाक विभाग ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के साथ समझौता किया
🌍अंतरराष्ट्रीय
◼️इटली के वैज्ञानिकों ने कोविड-19 की वैक्सीन विकसित की है जिसने चूहों में एंटीबाडी उत्पन्न कर दी है
◼️अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए
🇭🇰राज्य समाचार
◼️जम्मू-कश्मीर में कठुआ जिला प्रशासन ने प्रत्येक क्वारंटीन केंद्र में रखे गए लोगों के कपड़ों की रोजाना मुफ्त धुलाई के लिए चलते-फिरते लॉन्ड्री वाहन की अनूठी पहल की
◼️लद्दाख में करगिल में, ईरान से लौटे 201 जाएरीन को अनिवार्य संगरोध की अवधि समाप्त हो जाने के बाद छुट्टी दी गई
◼️जम्मू-कश्मीर में प्रशासन ने कहा-देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे क्षेत्र के निवासियों की वापसी के लिए विशेष रेलगाड़ी की व्यवस्था की जा रही है
◼️गुजरात सरकार ने ठप्प पड़े औद्योगिक कार्यों में नई जान डालने के लिए नई परियोजनाओं को श्रम कानूनों से छूट देने की घोषणा की
◼️सरकार ने व्हाट्सएप पर किये जा रहे इस दावे का खंडन किया कि-आज से मुंबई में दस दिन का मिलिट्री लॉकडाउन लागू हो जाएगा
🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे