◼️भारतीय सेनाओं ने पुष्प वर्षा, बैंड पर धुन बजाकर, फ्लाईपास्ट और युद्धपोतों पर रोशनी कर देशभर में कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त किया
◼️पिछले तीन दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या के दोगुने होने का समय बढ़कर बारह दिन हुआ
◼️गृह मंत्रालय ने माल ले जाने वाले वाहनों और चालकों की समस्या्ओं के समाधान के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया
◼️पूर्णबंदी का तीसरा चरण आज से प्रभावी होगा
◼️956 विद्यार्थियों को लेकर दूसरी विशेष रेलगाडी धनबाद पहुंची
🇮🇳 राष्ट्रीय
◼️रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सैनिकों और सुरक्षा कर्मियों की शहादत को दु:खदायी बताया
◼️सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा- कोरोना योद्धाओं के प्रति रक्षाबलों की एकजुटता के प्रदर्शन ने उनमें गहरा विश्वास भर दिया है
◼सभी तरह की लेटेस्ट अपडेट एवं शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज ज्वाइन करें
◼️प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हंदवारा में शहीद हुए साहसी सैनिकों और सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की
◼️केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर पत्रकारों को नमन किया
◼️सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गड़करी ने उद्योगों से आयात की जगह घरेलू उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया
🌍अंतरराष्ट्रीय
◼️अमरीका ने एच-1 बी वीजा धारकों और ग्रीन कार्ड आवेदकों के लिए दस्तावेज जमा कराने की अवधि 60 दिन बढ़ाई
◼️अमरीकी नौसेना इस वर्ष फिर हवाई में विश्व के सबसे बड़े नौसेना अभ्यास का आयोजन करेगी
🇭🇰राज्य समाचार
◼️पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक वी पी सिंह बदनौर ने कल Chd Covid के नाम से एक नए मोबाइल ऐप का शुभांरभ किया
◼️हिमाचल प्रदेश जल्दी ही कोरोना मुक्त राज्य हो जाएगा
◼️जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 से कल 35 नए व्यक्तियों के संक्रमित होने के साथ ही इनकी संख्या सात सौ एक तक पहुंच गई
◼️केरल में कल कोविड का एक भी मामला सामने नहीं आया जबकि एक व्यक्ति संक्रमण से ठीक हो गया
◼️केरल, राजस्थान और कर्नाटक में फंसे प्रवासी मजदूर और छात्रों को लेकर 12 रेलगाड़ी बिहार के विभिन्न हिस्सों में पहुंच रही हैं
🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे