मुख्य समाचार 03 मई, 2020 रविवार


◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कृषि से जुडे मुद्दों और सुधार की स्थिति की समीक्षा की। किसानों के हित के लिए तकनीक के इस्‍तेमाल का आहवान किया


◼️नितिन गडकरी ने कहा--सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्योगों के लिए जल्‍द ही राहत पैकेज की घोषणा होगी


◼️देश में कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों की दर 26.5% से अधिक हुई


◼सभी तरह की लेटेस्ट एवं विविध, शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज ज्वाइन करें।


◼️विभिन्‍न राज्‍यों के प्रवासी मजदूर और छात्र अपने गृह नगर पहुंचने लगे


◼️सरकार ने नौवीं और दसवीं कक्षा के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया। पढाई के लिए तकनीक और सोशल मीडिया के इस्‍तेमाल पर जोर


🇮🇳 राष्ट्रीय


◼️उपराष्‍ट्रपति ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया है कि किसानों की समस्‍या के समाधान के लिए केन्‍द्र और राज्‍य सरकारें मिलकर काम करेंगी

◼️भारतीय रेल ने कोविड-19 के लॉकडाउन के दौरान पुलों और पटरियों के रखरखाव के लंबित पड़े काम पूरे किए


◼️केन्‍द्र सरकार ने कोविड-19 संबंधी कार्यों की योजना तैयार करने और उन पर अमल के लिए अधिकार प्राप्‍त समूहों का पुनर्गठन किया


◼️भारतीय नौसेना के अस्पताल आईएनएचएस पतंजलि का कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले को कोविड-19 मुक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान


🌍अंतरराष्ट्रीय


◼️अमरीका ने एच-1 बी वीजा धारकों और ग्रीन कार्ड आवेदकों के लिए दस्‍तावेज जमा कराने की अवधि 60 दिन बढ़ाई


🇭🇰राज्य समाचार


◼️राष्‍ट्रीय राजधानी के सभी ग्‍यारह जिले 17 मई तक रेड जोन में


◼️चाक हाओ नामक सुगंधित चावल, जी आई अर्थात भूगौलिक संकेत के रूप में पंजीकृत


◼️कर्नाटक में छूट की घोषणा के बाद भारी संख्‍या में लोग बस अड्डों पर एकत्र

◼️पंजाब में शुक्रवार तक सरकारी एजेंसियों और व्यापारियों ने 80 लाख 96 हजार 820 टन गेहूं की खरीद की


◼️पंजाब में सहायक सब-इंस्‍पेक्‍टर मुल्‍खराज पर वाहन चढाने वाला टैक्‍सी ड्राइवर गिरफ्तार


🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे