मुख्य समाचार 01 मई, 2020 शुक्रवार


◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देश में और अधिक विदेशी निवेश आकर्षित करने की रणनीति पर गहन चर्चा के लिए बैठक की


◼️स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा-कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या बढकर 25 प्रतिशत से अधिक हुई। मामलों के दोगुने होने की दर कम होकर 11 दिन हुई

◼️सरकार ने कहा-कोविड-19 से निपटने के लिए अनेक जिलों में कुछ छूट के साथ चार मई से नए दिशा-निर्देश लागू होंगे


◼️विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना वायरस की स्थिति पर आज एक आपात बैठक आयोजित करेगा


◼️भारी उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ऑटो मोबाइल सेक्‍टर पर कोविड-19 के प्रभाव पर चर्चा की


🇮🇳 राष्ट्रीय


◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज म्‍यांमां की स्‍टेट काउंसलर दा आंग सान सू की के साथ विचार-विमर्श किया


◼️देशभर में CSIR की प्रयोगशालाएं, जरूरतमंद लोगों को खाद्य पदार्थ, सेनिटाइजर और मास्‍क उपलब्‍ध कराने में जुटी


◼️जाने-माने फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुम्बई में अंतिम संस्कार


◼️छोटे उद्योगों के लिए बैंक की योजनाओं, नवाचार और अनुसंधान से संबंधित एक पोर्टल जारी


◼सभी तरह की लेटेस्ट जोब्स अपडेट, शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज ज्वाइन करें


◼️देश के विभिन्‍न इलाकों में लॉकडाउन के कारण फंसे कामगारों और छात्रों और दूसरे लोगों की वापसी


🌏अंतरराष्ट्रीय


◼️अमरीका में कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए एंटी वायरल औषधि रेमडेसीविर के क्‍लीनिकल परीक्षण के तीसरे चरण में सकारात्‍मक परिणाम


◼️अमरीकी नौसेना इस वर्ष फिर हवाई में विश्‍व के सबसे बड़े नौसेना अभ्‍यास का आयोजन करेगी


◼️अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप ने विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन को चीन का हमदर्द बताया


🇭🇰राज्य समाचार


◼️महाराष्‍ट्र सरकार ने 24 मार्च से लागू लॉकडाउन के कारण राज्‍य में फंसे प्रवासी मजदूरों को अपने गृह राज्‍य लौटने की अनुमति दी


◼️दिल्ली सरकार की ओर से लॉकडाउन के दौरान राजस्थान के कोटा में फंसे विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए सभी इंतजाम

◼️असम राज्‍य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में कोविड-19 के खिलाफ लडाई में 14 हजार नागरिक प्रतिरोधी बंधु बने


◼️तेलंगाना में 45 दिन का शिशु और 14 वर्ष से कम उम्र के 13 बच्‍चे कोविड-19 से उबरें


◼️मध्‍य प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस संकट के दौरान कल्‍याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचना के लिए दीनदयाल समितियां गठित करने का फैसला किया
🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे