लॉकडाउन में विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़े हुए हैं सरकारी स्कूल के शिक्षक घर-घर जाकर होमवर्क चैक करने के साथ विद्यार्थियों को कोरोना के प्रति कर रहे हैं जागरूक

फतेहाबाद, 26 मई। लॉकडाउन के संकट काल में ऑनलाईन शिक्षा को गति देने, इसे सार्थक बनाने तथा विद्यार्थियों को निरंतर पढ़ाई से जोड़े रखने के उद्देश्य से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोहम्मदपुर रोही के शिक्षक सराहनीय कार्य कर रहे हैं। लॉकडाउन के नियमों की पालना करते हुए पिछले चार दिनों से शिक्षकों ने जहां मिड डे मील का राशन कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों को घर-घर जाकर बांटा है वहीं साथ ही कक्षा छठी से 12वीं तक के विद्यार्थियों की होमवर्क कापियां भी घर-घर जाकर चैक की हैं। विद्यालय के प्राचार्य रोहताश कुमार ने बताया कि विद्यालय द्वारा यह प्रक्रिया लॉकडाउन के दौरान निरंतर जारी रहेगी। शिक्षाविद् व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. ओमप्रकाश कादयान ने बताया कि घर-घर जाकर बच्चों का काम चैक करने से बच्चों में उत्साह व विश्वास देखने को मिला। इससे ज्यादा बच्चे बेहतर काम करते हैं। बच्चों के मां-बाप के चेहरे पर भी एक विश्वास भरी मुस्कान व शिक्षकों के प्रति बढ़ता सम्मान महसूस किया जा सकता है। यह बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए जरूरी है। उन्होंने बताया कि शिक्षक बच्चों को रोजाना वीडियो बनाकर अपने-अपने विषयों का कार्य देते हैं जिससे बच्चे घर बैठे कार्य कर रहे हैं। उस काम को चैक करने का सबसे बढिय़ा तरीका यह है कि लॉकडाउन के कुछ महत्वपूर्ण नियमों का पालन करते हुए बच्चों से रूबरू होकर उनका काम चैक किया जाए। इस बेहतरीन कार्य में रणवीर सिंह, पवन कुमार, ओमप्रकाश, सुनील कुमार बसेर, धर्मवीर, विनोद कुमार शिक्षकों के साथ खुद प्राचार्य रोहताश कुमार लगे हुए हैं। कुछ स्टाफ की ड्यूटी सर्वे में लगी हुई है। प्राचार्य रोहताश कुमार व डॉ. कादयान ने बताया कि बच्चों की कॉपियां चैक करने के समय बच्चों की समस्याएं भी जानी जाती हैं। इसी दौरान पुस्तकों का आदान-प्रदान भी हो जाता है ताकि हर बच्चे के पास पुस्तकें उपलब्ध हो तथा सभी बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से चलती रहे। इस दौरान विद्यार्थियों को कोरोना महामारी के प्रति सावधान रहने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। अभियान में हनुमान बिश्नोई व सुरेन्द्र सिंह का भी सहयोग रहा।