यूनिक हरियाणा हिसार 19 मई : प्रतिष्ठित श्री बालाजी धाम हांसी नंद नगर व श्री सालासर मंदिर हांसी के संयुक्त तत्वावधान में वैश्विक कोरोना महामारी देश में लगाए गए लॉक डाऊन के दौरान ऑन लाईन दिव्य सत्संग एवं संकीर्तन का आयोजन धाम के फेसबुक पेज पर किया जा रहा है। श्री बालाजी धाम हांसी के महंत डॉ. दिनेश कुमार ने संकटमोचन के नाम से जाने जाने वाले एक ही देवता भगवान श्री हनुमान जी महाराज के दोनों धाम व मंदिर से जुड़े सभी श्रद्धालुओं को अपना आशीर्वाद दिया और बताया कि वे कैसे अपने-अपने घरों में रहकर अपने इष्ट देवी-देवताओं की भक्ति व आराधना करें जिससे उनके घरों में सकारात्मक ऊर्जा बढ़े और उनके दैहिक, दैविक व भौतिक दु:ख स्वत: ही सदा के लिए उनके घरों व जीवन से चले जाएं और कोरोना महामारी से छुटकारा मिले। महंत डॉ. दिनेश कुमार ने कहा कि आगे भी जब तक लॉक डाऊन रहेगा श्रद्धालुओं को ऑनलाईन सत्संग सुविधा मिलती रहेगी जिसका श्रवण करके सभी भक्त लाभान्वित हो सकते हैं। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से कोरोना महामारी से बचाव के लिए अपने-अपने घरों में रहने का आग्रह किया।
लॉकडाऊन व कोरोना महामारी के चलते श्री बालाजी धाम द्वारा ऑनलाईन सत्संग का किया जा रहा आयोजन