कोरोना के मद्देनजर प्रतिदिन 100 किसानों को मोबाइल पर संदेश भेजकर परमिट लेने के लिए बुलाया जाएगा

हिसार, 12 मई।
वर्ष 2020-21 के दौरान स्मैम स्कीम के अंतर्गत हिसार जिले में जिन किसानों ने अनुदान पर कृषि यंत्र खरीदे हैं, उन किसानों को अपनी अनुदान राशि प्राप्त करने के लिए निर्धारित दस्तावेज जमा करवाकर परमिट प्राप्त करना होगा। इसके लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने परमिट प्राप्त करने का स्थान व खंड अनुसार दिन निर्धारित किए हैं।
सहायक कृषि अभियंता गोपीराम ने बताया कि विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों व मशीनों पर किसानों को अनुदान उपलब्ध करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। जिला के 2151 किसानों ने कुल 3736 कृषि मशीनों के लिए आवेदन किए थे। सरकार की हिदायतों के अनुसार लेजर लैंड लेवलर को छोडक़र सभी 2853 कृषि यंत्रो के आवेदकों (1963 किसानों) को अनुदान देने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए अतिरिक्त उपायुक्त विवेक पदम् सिंह की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय कार्यकारी कमेटी की बैठक मे निर्धारित दस्तावेजों जैसे कृषि यंत्रों की ऑनलाइन आवेदन उपरांत प्राप्त रसीद, आधारकार्ड, पैनकार्ड, बैंक खाता पासबुक, जिला हिसार मे पंजीकृत ट्रैक्टर की वैध आरसी, अनुसूचित जाति के लाभ हेतु जाति प्रमाणपत्र तथा किसान के स्वयं के नाम जमीन (यदि उसके नाम जमीन नही है तो पत्नी / पति /माता /पिता /पुत्र /पुत्री मे से किसी के नाम की पटवारी रिपोर्ट करवानी अनिवार्य है) की जांच की गई।
सभी दस्तावेज की जांच उपरान्त अनुदान पात्रता प्रमाण-पत्र जारी करने का निर्णय लिया गया। कृषि मशीनों के भौतिक सत्यापन हेतु कमेटी गठित की गई जिसमे जिले के सहायक कृषि अभियंता, सम्बंधित उपमंडल कृषि अधिकारी, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के फार्म पावर मशीनरी विभाग के अध्यक्ष तथा सेल्स टैक्स इंस्पेक्टर शामिल है। कमेटी ने खरीद उपरान्त कृषि मशीनों का भौतिक सत्यापन करके सही पाई गई मशीनों की अनुदान राशि जारी करने का अनुमोदन किया है।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के संक्रमण के मद्देनजर जिला के खंड अनुसार प्रतिदिन 100 किसानों को अपने उपरोक्त सभी दस्तावेज हिसार में बरवाला चुंगी के पास सदर थाने के सामने एचएलआरडीसी स्टोर में सहायक कृषि अभियंता, मशीनरी स्टोर मे जमा करवाकर परमिट लेना होगा। शैड्यूल के अनुसार उकलाना खंड के किसान 18 मई को, हिसार-प्रथम खंड के किसान 19 मई को, हिसार-द्वितीय खंड के किसान 20 मई को, बरवाला खंड के किसान 21 व 22 मई को, अग्रोहा खंड के किसान 25 मई को, हांसी-प्रथम खंड के किसान 26 व 27 मई को, हांसी द्वितीय खंड के किसान 28 मई को, नारनौंद खंड के किसान 29 मई को तथा आदमपुर के किसान 30 मई को मशीनरी स्टोर से अपना परमिट प्राप्त कर सकते हैं। विभाग द्वारा परमिट लेने के लिए किसानों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर संदेश भेजा जाएगा जिसके आधार पर ही वे दस्तावेज जमा करवाकर परमिट प्राप्त करने के लिए आएं। किसान अधिक जानकारी के लिए व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में न आकर अधिकारियों के मोबाइल नंबर 9812924812, 9416107374, 9254659172, 9416503276 व 9996437555 पर संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने किसानों से आह्वïान किया कि वे परमिट लेते समय, मशीन खरीदते समय व बिल जमा करवाते समय सामाजिक दूरी बनाये रखें, मास्क लगाएं तथा किसी से हाथ न मिलाएं। इसी प्रकार बहुत अधिक जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें और बार-बार हाथ जरूर धोएं। उन्होंने कहा कि अपना व अपने परिवार का कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव करना हमारे अपने हाथ में हैं। यदि हम सावधानी रखेंगे तो कोरोना से बचे रहेंगे।