जून में वितरण के लिए 1.5 लाख लीटर सरसों तेल की एलोकेशन जारी

हिसार, 26 मई।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जून माह में जिला के 78398 पात्र राशनकार्ड धारकों में वितरित करने के लिए 149880 लीटर सरसों तेल की एलोकेशन प्राप्त हुई है। पात्र कार्डधारकों को दो लीटर सरसों तेल निशुल्क वितरित किया जाएगा।
डीएफएससी सुभाष सिहाग ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा केंद्र व राज्य के बीपीएल परिवारों तथा एएवाई के कार्डधारकों को प्रति मास 2 लीटर सरसों तेल वितरित किया जाता है। इसी के अंतर्गत जून माह में 78398 पात्र राशनकार्ड धारकों में वितरित करने के लिए सरकार की ओर से 149880 लीटर सरसों तेल की एलोकेशन प्राप्त हुई है।
उन्होंने बताया कि हिसार के 24457 राशनकार्ड धारकों के लिए 462.3 क्विंटल, हांसी सेंटर के 19892 राशनकार्ड धारकों के लिए 372.8 क्विंटल, आदमपुर सेंटर के 6351 राशनकार्ड धारकों के लिए 121.72 क्विंटल, नारनौंद सेंटर के 8647 राशनकार्ड धारकों के लिए 167.67 क्विंटल, उकलाना सेंटर के 6429 राशनकार्ड धारकों के लिए 126.66 क्विंटल तथा बरवाला सेंटर के 12622 राशनकार्ड धारकों के लिए 247.63 क्विंटल सरसों तेल की एलोकेशन जारी की गई है। उन्होंने सभी एएफएसओ को निर्देश दिए हैं कि वे सरसों तेल का उठान करवाकर इसे जल्द से जल्द डिपुओं के माध्यम से पात्र परिवारों में वितरित करवाएं।