जून में डिपो से 78398 उपभोक्ताओं को निशुल्क बांटी जाएगी 682 क्विंटल चीनी

हिसार, 26 मई।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से जून माह में जिला के 78398 पात्र उपभोक्ताओं को 783.98 क्विंटल चीनी का वितरण किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने 681.94 क्विंटल चीनी की एलोकेशन जारी की है।
जिला खाद्यापूर्ति नियंत्रक सुभाष सिहाग ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से अंत्योदय अन्न योजना व बीपीएल श्रेणी के प्रत्येक परिवार को प्रतिमाह 1 किलोग्राम चीनी निशुल्क प्रदान की जाएगी। इसके लिए जून माह में जिला के 78398 पात्र राशनकार्ड धारकों को वितरित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 681.94 क्विंटल चीनी की एलोकेशन जारी की है। जिला में गत माह तक 118.99 क्विंटल चीनी का क्लोजिंग बैलेंस उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि हिसार उपमंडल में 24457 पात्र राशनकार्ड धारकों को 244.57 क्विंटल, हांसी उपमंडल में 19892 राशनकार्ड धारकों को 198.92 क्विंटल, उकलाना के 6429 राशनकार्ड धारकों को 64.29 क्विंटल, आदमपुर के 6351 राशनकार्ड धारकों को 63.51 क्विंटल, नारनौंद के 8647 राशनकार्ड धारकों को 86.47 क्विंटल तथा बरवाला के 12622 पात्र राशनकार्ड धारकों को 126.22 क्विंटल चीनी वितरित की जाएगी। उन्होंने सभी उपमंडलों के सहायक खाद्यापूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे चीनी की एलोकेशन प्राप्त कर इसे डिपो के माध्यम से पात्र परिवारों में वितरित करवाना सुनिश्चित करें।


Popular posts
अगर हमारी सेवा में लगे डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, पुलिस तथा आर्मी सुरक्षित हैं तो हम भी सुरक्षित हैं- डॉ. रमेश आर्य
चित्र
अंतर्राष्ट्रीय खरपतवार विज्ञान सोसायटी(आईडब्लयूएसएस) के अध्यक्ष बनने वाले पहले भारतीय बने एचएयू से सेवानिवृत्त डॉ. समुंदर सिंह
चित्र
पञ्चांग इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित 16 मई 2020 शनिवार
चित्र
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में ई-लाइब्रेरी से ई-संसाधनों की खोज विषय पर एक दिवसीय वेबिनार आयोजित
चित्र
अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर समुचित प्रबंधों के साथ 20 से शुरू करवाई जाए गेहूं की खरीद : पीके दास
चित्र