जिला से बाहर जाने वाले व्यक्ति सेक्टर 1-4 के पॉली-क्लीनिक में करवा सकते हैं स्वास्थ्य जांच : उपायुक्त

हिसार, 11 मई।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि हिसार से बाहर किसी अन्य जिला अथवा राज्य में जाने वाले ऐसे व्यक्ति सेक्टर 1-4 स्थित सरकारी पॉली क्लीनिक में अपनी स्वास्थ्य जांच करवाकर मेडिकल सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं जिनके लिए यह प्रमाण पत्र हासिल करना अनिवार्य है। उन्होंने सिविल सर्जन को ऐसे इच्छुक व्यक्तियों की मेडिकल जांच करवाने की समुचित व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए हैं।