हिसार में सभी ट्रस्ट, संस्थाएं व नगर निगम की दुकानों का 2 महीने का किराया माफ किया जाए : रामनिवास राड़ा

हिसार 14 मई : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं हिसार से कांग्रेस की सीट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके रामनिवास राड़ा ने जारी बयान में कहा कि लॉक डाऊन के चलते लगभग 2 महीने तक आम दुकानदार, व्यापारी अपना कोई व्यवसाय व काम धंधा काम नहीं कर सके और दुकान बंद हो जाने से उनकी आय का स्त्रोत भी बंद हो गया। इस चीज को ध्यान में रखते हुए विभिन्न ट्रस्टों की दुकानों व नगर निगम की दुकानों का 2 माह का किराया माफ कर दुकानदार व व्यापारियों को राहत दी जानी चाहिए।
राड़ा ने अपील की कि सैनी सभा ट्रस्ट, बिश्नोई मंदिर ट्रस्ट, राजगुरु मार्किट ट्रस्ट, गुजर सभा ट्रस्ट, यादव सभा ट्रस्ट, विश्वकर्मा धर्मशाला सभा ट्रस्ट, आर्य समाज ट्रस्ट व हिसार की समस्त ट्रस्ट व संस्थाएं व नगर निगम की सभी दुकानों का 2 महीने का माफ किया जाना चाहिए ताकि कोरोना संकट से जूझ रहे दुकानदार व व्यापारियों को राहत मिल सके।
रामनिवास राड़ा ने कहा कि कोरोना से सभी लोग संकट में हैं लेकिन जिन दुकानदारों के व्यवसाय चलते थे और उनकी रोजी-रोटी का साधन उनकी दुकानें खुलने से चलता था उनके सामने अब किरायाा देने का संकट खड़ा हो गया है इसलिए इन दुकानदारों का किराया माफ कर उनके आर्थिक संकट को कम किया जा सकता है।
वहीं रामनिवास राड़ा ने हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष द्वारा कोरोनो रिलीफ फंड हेतु 40 लाख का चेक सौंपे जाने पर कहा कि प्रदेश कांग्रेस ने यह चेक देकर साबित कर दिया है कि कांग्रेस का हाथ हर गरीब, आम आदमी व प्रदेश की जनता के साथ है। वहीं कांग्रेस पार्टी अपने स्तर पर पूरे प्रदेश में मास्क वितरण, सेनेटाइजिंग, राशन व भोजन वितरण आदि में निरंतर सहयोग दे रही है। कांग्रेस पार्टी कोरोना के संकटकाल में देश की जनता के साथ खड़ी है तथा कोरोना की जंग को साथ मिलकर लडऩे के लिए प्रयासरत्त है।