हिसार जिले में प्रवासी मजदूरों को भोजन की कमी नहीं आने देगी जजपा : विनय वत्स

हिसार 10 मई : जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विनय वत्स ने कहा कि जननायक जनता पार्टी हिसार जिले में प्रवासी मजदूरों को भोजन कमी नहीं रहने देगी। उन्होंने बताया कि हिसार से प्रवासी मजदूरों का 2 दिन से रेल के माध्यम से उनके प्रदेशों में जाना जारी है परंतु फिर भी बहुत से प्रवासी मजदूर जो कि बिहार, यूपी व अन्य राज्यों से हैं किसी कारणवश अपने घर नहीं जा सके हिसार शहर में ही रुके हुए हैं।  विनय वत्स ने बताया कि मिल गेट क्षेत्र के बहुत से  स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में रह रहे मजदूरों को उनके घर भेजने व भोजन बारे संपर्क किया जिस पर उन्होंने उन सबके भोजन की व्यवस्था मिल गेट पर ही करवा दी। विनय वत्स ने कहा कि किसी कारणवश जो प्रवासी अपने घर नहीं जा पा रहे हैं वे जब तक हिसार शहर में रहेंगे उन सभी को जजपा पार्टी व दुष्यंत चौटाला  की तरफ से किसी भी प्रकार की भोजन की कमी नहीं आने दी जाएगी। जब तक हिसार से इन प्रवासी मजदूरों के जाने की व्यवस्था नहीं हो पाती तब तक उनको भोजन की व्यवस्था जननायक जनता पार्टी की ओर से वे स्वयं करेंगे।
वहीं विनय वत्स द्वारा आसपास के क्षेत्रों में जिन्हें मास्क उपलब्ध नहीं है उनके लिए नि:शुल्क मास्क देने के लिए विभिन्न स्थानों का चयन किया गया है जहां से कोई भी जरूरतमंद नि:शुल्क मास्क ले सकता है व संपर्क किया जा सकता है। वत्स ने बताया कि इन स्थानों में हिसार के सिटी  लैब नजदीक बस स्टैंड मुकेश-9996738500, बालाजी मेडिकल स्टोर सातरोड  वह आस-पास के गांवों के लिए प्रमोद -7988365627, मिल गेट क्षेत्र, रायपुर, मिर्जापुर, शिकारपुर  व बरवाला साथियों  के लिए कपिल-8816881353, पुरानी सब्जी बड़वाली ढाणी, सैनी मोहल्ला, राजीव नगर, उत्तम नगर मंडी क्षेत्र के लिए दीपक- 72068 05693, गांव भगाना  के आसपास के  क्षेत्र के लिए  रितिक-8708038116 से संपर्क कर मास्क ले सकते हैं। हलके के जो क्षेत्र रह गए हैं उनके लिए जल्दी ही जगह चिन्हित कर ली जाएगी फिर उन क्षेत्रों को भी फ्री में मास्क उपलब्ध होंगे।