◼चंडीगढ़: 11 जिलों में 36 नए पॉजिटिव, 29 हुए ठीक, प्रदेश में 964/627 पीड़ित, सिरसा कोरोना मुक्त
◼चंडीगढ़: ट्यूशन फीस पर निजी स्कूलों और शिक्षा विभाग में ठनी, संघ ने आदेश को गलत बताया
◼चंडीगढ़: हरियाणा में 31 मई तक खुले स्टेडियम और परिसर, लेकिन दर्शकों के प्रवेश पर रहेगी रोक
◼चंडीगढ़: अब दफ्तरों में सभी अफसर पहुंचेंगे, ग्रुप-सी और डी के 50 प्रतिशत कर्मचारी रहेंगे मौजूद
◼चंडीगढ़: केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की ओर से कचरा मुक्त शहरों की सूची जारी, चंडीगढ़ को मिले 3 स्टार, मेयर ने लोगों का किया धन्यवाद
◼चंडीगढ़: खेल मंत्री बोले- स्पोर्टस कॉम्पलैक्स में बिना दर्शकों के प्रैक्टिस करेंगे खिलाड़ी, लेकिन स्वीमिंग पूल अभी नहीं खुलेंगे
◼चंडीगढ़: लॉकडाउन फेज-4 का दूसरा दिन / मार्केट खुलने का समय सुबह 9 से 5 हुआ, दिल्ली से हरियाणा रोडवेज की बसें भी प्रदेश में पहुंची, हरियाणा सरकार ने केंद्र के गाइडलाइन के बाद प्रदेश में लॉकडाउन नियमों मे ढील दी
◼पंचकूला: कोरोना वायरस टेस्ट सुविधा / हरियाणा की पहली मॉलिक्यूलर लैब पंचकूला में शुरू, अब इसे 24 घंटे चलाने की कवायद, लैब के लिए एक्सपर्ट स्टाफ की डिमांड अथॉरिटी को भेजी गई
◼गुरुग्राम: मारुति सुजुकी इंडिया के गुरुग्राम (सेक्टर-18 उद्योग विहार) प्लांट में मंगलवार को 16 गाड़ियों का निर्माण किया गया
◼चंडीगढ़: हरियाणा से अंतरराज्यीय बस सेवा भी शुरू होगी, छह राज्यों में बनी सहमति, तैयार होंगे रूट प्लान
◼चंडीगढ़: MD व MS सीट आरक्षण मामलाः हाई कोर्ट ने पुनर्विचार याचिका दायर करने पर लगाया 50 हजार का जुर्माना
◼चंडीगढ़: शाम सात से सुबह सात बजे तक बंद रहेगी आवाजाही, टैक्सी, कैब में ड्राइवर समेत बैठ सकेंगे तीन यात्री
◼अंबाला: दोहरी राहत: ट्रू नेट से सैंपल शुरू, एक सप्ताह से जिला में नहीं आया कोई कोरोना केस
◼करनाल: आज से महंगा हुआ रोडवेज का सफर, चंडीगढ़-दिल्ली के लिए 11 रुपये ज्यादा लगेगा किराया
◼कुरूक्षेत्र: कुलपति ने विश्वविद्यालय परिसर में जरूरी सेवाओं में लगे कर्मचारियों को गमछे किए वितरित
◼कैथल: डीसी सुजान सिंह ने बताया कि दी हरियाणा प्रेजीवेशन सब सोयल वॉटर एक्ट 2009 के तहत 15 जून से पहले धान लगाने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा
◼चरखी दादरी: 25 यात्रियों को लेकर पंचकूला के लिए रवाना हुई बस, जीएम ने दिखाई हरी झंडी
◼चरखी दादरी: सरसों और गेहूं की खरीद जारी, उठान ने नहीं पकड़ी रफ्तार, पहली बार किसानों को जारी किए फोटोयुक्त गेटपास
◼झज्जर: अपनों से मिलने की चेहरे पर झलकी खुशी, 35 बसों में 1210 प्रवासी श्रमिकों को भेजा शामली
◼फतेहाबाद: 56 दिन बाद पंचकूला और दिल्ली के लिए चली रोडवेज की बसें
◼महेंद्रगढ़: मास्क नहीं लगाने पर चार काबू, लॉकडाउन में 271 की गिरफ्तारी
◼हिसार: सवारियां न होने के कारण हिसार से सिरसा जाने वाली तीन बसें रद्द
◼सोनीपत: खानपुर कलां के बीपीएस मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्सों का प्रशासन पर आरोप लगा हंगामा, गेट बंद कराकर बाहर निकलने से रोका
◼सिरसा: 56 दिन बीतने के बाद रोडवेज की बसें रफ्तार नहीं पकड़ पाई, पहले दिन सिरसा से केवल दो रूटों पर चलीं रोडवेज की तीन बसें
◼रोहतक/करनाल: केंद्र सरकार ने कचरा निस्तारण को लेकर हुए निरीक्षण का परिणाम मंगलवार के जारी किया, प्रदेश में सीएम सिटी करनाल को जहां कचरा निस्तावरण में थ्री स्टार तो रोहतक निगम को मात्र वन स्टार मिला
◼रोहतक': एमडीयू ने एमपीएड कोर्स समाप्त किया, अब इसकी जगह एमपीईएस की मास्टर डिग्री कोर्स शुरू करने की तैयारी