हिसार, 1 मई।
डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन में जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए आज सूखी राशन सामग्री की 300 किट के वाहन को रवाना किया। यह राशन किट हरियाणा पुलिस में एसआई राजेश शर्मा व हरियाणा बॉक्सिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एडवोकेट मनोज कुश ने संयुक्त रूप से डिप्टी स्पीकर को भेंट की थीं।
राहत सामग्री किट के वाहन को आजाद नगर व कैमरी रोड के जरूरतमंद परिवारों के लिए भिजवाते हुए डिप्टी स्पीकर ने यह किट दान करने वाले राजेश शर्मा व एडवोकेट मनोज कुश की भावनाओं की सराहना करते हुए कहा कि हर व्यक्ति के मन में दूसरों के प्रति संवेदनाएं होनी चाहिए और हमें जरूरतमंदों की हर संभव मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपनी सामथ्र्य के अनुसार गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता करनी चाहिए, यही मानवता की सच्ची सेवा है।
उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ युद्घ में आमजन से सहयोग पाने के लिए हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड की भी स्थापना की गई है जिसमें बड़ी संख्या में लोग बढ़-चढक़र सहयोग राशि जमा करवा रहे हैं। इस अवसर पर सुशील कौशिक मंगाली, कुलदीप जांगड़ा, अनिल गोदारा, राजेंद्र सांगवान व करतार सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
डिप्टी स्पीकर ने जरूरतमंदों के लिए सूखी राशन सामग्री की 300 किट रवाना की